Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूमि पेडनेकर ने पूरा किया बॉलीवुड में 7 साल का सफर, फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ को लेकर कही ये बात

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Sun, 27 Feb 2022 01:07 PM (IST)

    एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं जो कई फिल्मों से वो लाखों लोगों का दिल जीत चुकी हैं। वहीं 27 फरवरी उनके लिए एक विषेश महत्व रखती है। क्योंकि 27 फरवरी 2015 को उनकी डेब्यू फिल्म दम लगा के हईशा रिलीज हुई थी।

    Hero Image
    Bhumi Pednekar complete 7 years journey in Bollywood.

    नई दिल्ली, जेएनएन। एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, जो कई फिल्मों से वो लाखों लोगों का दिल जीत चुकी हैं। वहीं, 27 फरवरी उनके लिए एक विषेश महत्व रखती है। क्योंकि 27 फरवरी, 2015 को उनकी डेब्यू फिल्म दम लगा के हईशा रिलीज हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म को अब रविवार को 7 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म के 7 साल पूरे होने पर खुशी जाहिर करते हुए अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें फिल्म के कुछ फेमस सीन्स नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, आज जब मैं पीछे मुड़कर उस लड़की की ओर देखती हूं, जिसने दम लगा के हईशा से शुरुआत की थी। जहां मैं बड़ी हुई, मैं फिल्म दम लगा के हईशा को पाकर धन्य हो गई और संध्या को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Bhumi 🌻 (@bhumipednekar)

    उन्होंने आगे लिखा, संध्या से सुमी तक ये किसी सपने से कम नहीं है, एक सपना जो मैं अभी भी जी रही हूं। आयुष्मान खुराना आप मेरे लिए हमेशा खास हैं और रहोंगे। आप एक अभिनेता और इंसना के रूप में मेरी यात्रा का एक कभी ना भूलने वाला हिस्सा है। ये फिल्म महिलाओं को सही रूप से पेश करती है और डीएलकेएच शरीर की सकारात्मकता के बारे में बात करती है। इस तरह की फिल्में हर दिन नहीं बनती हैं।

    फिल्म दम लगा के हईशा की कहानी

    आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म दम लगा के हईशा की कहानी प्रेम नाम के एक स्कूल ड्रॉपआउट के इर्द-गिर्द घूमती हैं। जो अनिच्छा से शिक्षित और अधिक वजन वाली लड़की संध्या से परिवार के दवाब में शादी कर लेता है। लेकिन निजी संबंधो को वजह से दोनों अलग हो जाते हैं और अंत में एक दौड में भाग लेने के बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आते हैं।

    भूमि पेडनेकर का वर्कफ्रंट

    बता दें, कि हाल ही में अभिनेत्री भूमि ने अपनी आगामी फिल्म भक्षक की शूटिंग को पूरा किया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस एक उत्साहि पत्रकार का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी। जो वंचित लोगों को हक के लिए भी लड़ती हुइ नजर आएंगी। इसके अलावा वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म रक्षा बंधन, द लेडी किलर में मुख्य किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी।