Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अनेक' के बाद एक और सामाजिक मुद्दे पर चोट करेंगे अनुभव सिन्हा, राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर 'भीड़' की रिलीज डेट आई सामने

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Sat, 14 May 2022 07:00 AM (IST)

    भीड़ एक सोशल-पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है। जिसमें राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं। आज 13 मई को अनुभव सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के एक्टर्स के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए भीड़ के रिलीज डेट की घोणषा की है।

    Hero Image
    Anubhav Sinha, Rajkummar Rao, Bhumi Pednekar, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'भीड़' काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। 'बधाई दो' के बाद दोनों की जोड़ी एक बार फिर से इस फिल्म में नजर आएंगी। जिसके रिलीज डेट की घोषणा शुक्रवार को कर दी गई है। फिल्म के निर्दशक अनुभव सिन्हा ने 'भीड़' के रिलीज डेट की जानकारी देते हुए बताया है कि फिल्म इसी साल नवंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भीड़' एक सोशल-पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म है। जिसमें राजकुमार राव पुलिस के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग लखनउ में की गई है। आज 13 मई को अनुभव सिन्हा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के एक्टर्स के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि फिल्म 18 नवंबर, 2022 को रिलीज हो रही है। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "पसंदीदा तस्वीर। मैं भीड़ शूट के बाद से पोस्ट करने से परहेज कर रहा हूं और अब मैंने इसे ऑनलाइन देखा। वैसे भीड़ 18 नवंबर को रिलीज हो रही है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Anubhav Sinha (@anubhavsinhaa)

    बता दें कि अनुभन सिन्हा इससे पहले 'थप्पड़', 'मुल्क' और 'आर्टिकल' 15 जैसी समाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्में बना चुके हैं। 'भीड़' से पहले वह आयुष्मान खुराना स्टारर 'अनेक' लेकर आ रहे हैं। जो जून में रिलीज होने वाली है।

    'भीड़' के बारे में बात करते हुए अनुभव सिन्हा ने कहा, "फिल्म में एक विषय है जिसे मैंने अपने दिमाग में एक विचार से बनाया है। एक छोटे से विचार के साथ जो शुरू हुआ, वह जल्द ही एक पटकथा में बदल गया जिसने मुझे एक बड़े कैनवास पर फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया। ।"

    उन्होंने आगे कहा, "एक फिल्म निर्माता के रूप में, मेरा मानना है कि मनोरंजन पर दर्शकों को सोचने पर मजबूर करने की जिम्मेदारी है। मैंने अपनी हर फिल्म के साथ ऐसा करने की कोशिश की है और यही हम भीड़ के साथ कर रहे हैं।"

    'भीड़' के प्रोडक्शन की बात करें तो इसका निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज और अनुभव सिन्हा की बनारस मीडियावर्क्स के बैनर तले किया जा रहा है। इस फिल्म में राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर के अलावा दिया मिर्जा भी मुख्य भूमिका में हैं।