Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhool Bhulaiyaa 3 के 'छोटा पंडित' ने गुस्से में छीना रिपोर्टर का फोन, दीवाली विवाद के सवाल पर खोया आपा

    Updated: Sun, 03 Nov 2024 01:45 PM (IST)

    Bhool Bhulaiyaa 3 के छोटा पंडित उर्फ राजपाल यादव बीते दिनों दीवाली पर एक वीडियो शेयर कर विवादों में फंस गए थे। दोबारा उन्होंने एक वीडियो के जरिए फैंस से माफी मांगी थी और मामला वहीं सुलझ गया था लेकिन एक बर फिर वह मुसीबत में फंस गए हैं। इस वक्त उनका एक लेटेस्ट क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें वह गुस्से में दिख रहे हैं।

    Hero Image
    भूल भुलैया 3 के छोटा पंडित को लेकर फिर हुआ विवाद। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों को हंसाने वाले राजपाल यादव (Rajpal Yadav) इस वक्त मुसीबत में फंस गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसके चलते उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में, उन्होंने रिपोर्टर का फोन छीन लिया और उन पर आरोप लग रहा है कि वह फोन भी तोड़ने जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, दीवाली के मौके पर राजपाल यादव ने एक पटाखे न जलाने का आग्रह करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। इसको लेकर उन्हें ट्रोलिंग सहनी पड़ी और विवाद बढ़ने के बाद राजपाल यादव ने सोशल मीडिया पर फैंस से माफी मांगी। हाल ही में, वह उत्तर प्रदेश गए और एक रिपोर्टर से बात करते हुए नाराज हो गए।

    राजपाल यादव ने छीना फोन!

    एक रिपोर्टर ने जब राजपाल यादव से उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में सवाल किया तो एक्टर ने कहा कि वह हर डेढ़ महीने में दिखाई देंगे। इसके बाद जब उनसे दीवाली वाले सॉरी को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर भड़क गए और उन्होंने रिपोर्टर का कैमरा छीन लिया। कहा जा रहा है कि अभिनेता उनका फोन तोड़ने वाले भी थे, लेकिन फोन बच गया और छीनते हुए वीडियो रिकॉर्ड हो गया।

    यह भी पढ़ें- Bhool Bhulaiyaa 3 के 'छोटा पंडित' को लेकर खड़ा हुआ विवाद, ट्रोलिंग के बाद मांगनी पड़ गई माफी; जानें माजरा

    राजपाल यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही उनके बॉयकॉट की डिमांड कर रहे हैं। फिलहाल, वायरल वीडियो के बीच अभी तक राजपाल यादव की तरफ से इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। लोग उनके रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं। 

    Rajpal Yadav

    Rajpal Yadav- Instagram

    क्या था विवाद?

    भूल भुलैया 3 के छोटा पंडित ने दीवाली से पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह फैंस से पटाखे न जलाने का निवेदन कर रहे हैं और कहते दिखे कि बिना पटाखे के भी दीवाली मनाई जा सकती है। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद सोशल मीडिया से अभिनेता का ये वीडियो डिलीट कर दिया गया और नए वीडियो के साथ उन्होंने फैंस से माफी मांगी और कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

    यह भी पढ़ें- Rajpal Yadav Birthday: एक्टिंग से पहले कपड़े सिलते थे 'छोटा पंडित', फैन फॉलोइंग देख हैरान हो गए थे मनोज बाजपेयी-रवीना टंडन