Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dirty Picture के सीक्वल में फिर 'सिल्क' बनकर लौटेंगी Vidya Balan? 'मंजुलिका' अब बनना चाहती हैं 'डर्टी गर्ल'

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 02:43 PM (IST)

    विद्या बालन स्क्रीन पर कम ही नजर आती हैं लेकिन वह जो भी किरदार निभाती हैं उसकी छाप ऑडियंस के दिलों पर छोड़ जाती हैं। साल 2007 के बाद अब वह एक बार फिर से फिल्म भूल भुलैया की फ्रेंचाइजी में मंजुलिका बनकर लौट रही हैं। हालांकि इस बीच ही एक्ट्रेस ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म डर्टी पिक्चर के सीक्वल को लेकर बात की।

    Hero Image
    विद्या बालन ने डर्टी पिक्चर के सीक्वल में काम करने की जताई इच्छा/ फोटो- IMDB

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की ओरिजिनल मंजुलिका 'विद्या बालन' (Vidya Balan) एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर अपने इस रोल को निभाती हुई दिखाई देंगी। कार्तिक आर्यन-माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और उनकी फिल्म 'भूल भुलैया-3' इस दीवाली सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच काफी उत्सुकता है। इस बार सिर्फ रूह बाबा उर्फ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की कंफ्यूजन ही नहीं बढ़ेगी, बल्कि ऑडियंस भी असली मंजुलिका कौन है, इस पहेली में काफी उलझने वाली है।

    विद्या बालन को 'मंजुलिका' के किरदार में वापस देखने के लिए दर्शक बेताब हैं, लेकिन खुद एक्ट्रेस पर्दे पर अब 'डर्टी गर्ल' बनने के इंतजार में बैठी हैं। हाल ही में विद्या ने अपनी साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'डर्टी' पिक्चर के सीक्वल पर बात की है।

    'मैं पूरी तरह से तैयार हूं'- विद्या बालन

    भूल भुलैया 3 एक्ट्रेस ने हाल ही में गलाटा इंडिया से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि वह अब 'जूसी' किरदार अदा करना चाहती हैं। उनकी ये बात सुनकर जैसे ही उनसे ये पूछा गया कि अगर डर्टी पिक्चर का सीक्वल बनता है, तो क्या वह वापस उस तरह का बोल्ड किरदार निभाएंगी।

    यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3: इन शहरों में 'रूह बाबा' और 'मंजुलिका' का चला जादू, एडवांस बुकिंग कमाई में लगाई लंबी छलांग

    इस सवाल का जवाब देते हुए विद्या बालन ने कहा,

    "मैं निश्चित तौर पर किरदार निभाना चाहूंगी, मैं इसके लिए बिल्कुल तैयार हूं। एक लंबा अरसा हो गया है मुझे 'जूसी' किरदार निभाए हुए, तो मुझे लगता है कि ये बहुत ही शानदार आइडिया है। मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं"।

    विद्या ने इस बातचीत में ये भी बताया कि साल 2011 में जब वह 'सिल्क' का किरदार निभा रही थीं, तो काफी लोग उन्हें सलाह दे रहे थे कि इसका असर उनकी इमेज पर पड़ेगा। हालांकि, विद्या ने अपने किरदार की तरह ही लोगों को भी बोल्ड तरीके से जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने अब तक चंद फिल्में ही की हैं, इसलिए वह इमेज के बारे में नहीं सोचती"।

    Dirty Picture Poster- Imdb

    साल 2011 में डर्टी पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई थी तबाही

    एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'डर्टी पिक्चर' में विद्या बालन ने साउथ एक्ट्रेस 'सिल्क स्मिथ' का किरदार निभाया था। इस बायोग्राफिकल म्यूजिकल ड्रामा में विद्या के अलावा इमरान हाशमी, नसीरुद्दीन शाह, तुषार कपूर अहम भूमिका में नजर आए थे।

    dirty picture poster

    Dirty Picture Poster- Imdb

    2011 में 18 करोड़ के बजट में बनी मूवी 'डर्टी पिक्चर' ने बॉक्स ऑफिस पर 117 करोड़ का कलेक्शन किया था, फिल्म के निर्देशक मिलन लुथरिया थे। फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। 

    यह भी पढ़ें:  'मैं डर गई थी', Vidya Balan ने ठुकरा दी थी कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2', तीसरे पार्ट को इसलिए बोला हां