Bhool Bhulaiyaa 2: रिलीज हुआ ‘भूल भुलैया 2’ का दूसरा सॉन्ग हम नशे में तो नहीं, रोमांस करते दिखे कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 अब टाइटल ट्रैक सॉन्ग की जबरदस्त सफलता के बाद फिल्म का दूसरा गाना हम नशे में तो नहीं रिलीज हो चुका ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' रिलीज होने के लिए तैयार है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। अब टाइटल ट्रैक सॉन्ग की जबरदस्त सफलता के बाद फिल्म का दूसरा गाना हम नशे में तो नहीं रिलीज हो चुका है।
भूल भुलैया 2 के सॉन्ग ‘हम नशे में तो नहीं’ को रेगिस्तान सहित कई अलग-अलग लोकेशंस पर फिल्माया गया है। इस गाने में कार्तिक आर्यन कियारा आडवाणी के साथ रोमांस करती हुई दिख रही हैं। गाने के रिलीज होने की जानकारी अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सॉन्ग वीडियो शेयर कर दी है।
इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने एक बेहद खास कैप्शन भी लिखा है। अमिताभ भट्टार्चाय द्वारा लिखे इस रोमांस सॉन्ग को अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने अपनी शानदार आवाज में गया है। गाने को विजय गांगुली ने कंपोज किया है।
View this post on Instagram
हाल ही में फिल्म का पहला और टाइटल ट्रैक सॉन्ग हरे राम, हरे राम रिलीज किया गया है। जिसमें अभिनेता जबरदस्त जिगजैग स्टेप करते हुए दिख रहे हैं। इससे पहले फिल्म निर्माताओं द्वारा फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर में कार्तिक रूह बाबा के अतरंगी किरदार में नजर आ रहे हैं, जबकि कियारा आडवाणी मंजुलिका की भूमिका में दिख रही हैं।
ट्रेलर की शुरुआत अक्षय की फिल्म के गाने 'आमी जे तोमार' से होती है। इसके बाद कार्तिक और कियारा रोमांस में डूबे हुए दिख रहे हैं, तभी रूह बाबा की मुलाकात मंजुलिका से होती है। जिसके बाद दोनो के बीच जबरदस्त जंग होती है।
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार की टी-सीरीज के बैनर तले किया गया है। ये फिल्म साल 2007 में आई फिल्म अक्षय कुमार विद्या बालन, परेश रावल और राजपाल यादव द्वारा अभिनीत फिल्म का सीक्वल है, जिसको प्रियदर्शनी ने निर्देशित किया था। लेकिन इस फिल्म की कहानी भूल भुलैया से बिल्कुल बताई जा रही है।
इस दिन रिलीज होगी भूल भुलैया 2
आपको बता दें, इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार पोस्टपोन किया जा चुका है। पहले ये फिल्म 25 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 20 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।