Bhool Bhulaiyaa 2 के बाद अनीस बज्मी ने किया नई एक्शन कॉमेडी फिल्म का एलान, इस बड़े प्रोडक्शन हाउस से मिलाया हाथ
अनीस बज्मी अपनी फिल्मों के अलग विषय के लिए जाने जाते हैं। अब उन्होंने अपनी आगामी अनटाइटल फिल्म का एलान कर दिया है। ये फिल्म भूल भुलैया2 की तरह ही एक्शन कॉमेडी से भरपूर होने वाली हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने एक बड़े प्रोडक्शन हाउस से हाथ मिलाया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। भूल भुलैया 2 के निर्देशक अनीस बज्मी और जी स्टूडियो ने एक एक्शन कॉमेडी फिल्म के लिए हाथ मिला लिया है। ये अनटाइटल प्रोजेक्ट बहुत ही रोचक होने वाला है। अपने इस नए प्रोजेक्ट के बारे में के बारे में जी स्टूडियोज के सीबीओ शारिफ पटेल ने दी है।
इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी देते हुए शारिफ पटेल ने कहा, हम अनीस के साथ काम करने पर बेहद खुश हैं। हम इस कहानी के दर्शकों के सामने लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। मुझे यकीन है कि अनीस की बड़ी मनोरंजक फिल्म बनाने की समझ और जी स्टूडियोज का मजबूत नेकवर्क एक बड़ी सफलता हासिल करेगा।
एक्शन कॉमेडी से भरपूर होगी फिल्म
वहीं,इस बारे में बात करते हुए लेखक-निर्देशक अनीस बज्मी ने कहा, भूल भुलैया 2 की सफलता के बाद, मैं अपने दर्शकों को और बड़ी मनोरंजन फिल्म देना चाहता हूं और ये प्रोजेक्ट मेरे जीवन का सबसे बड़ा एक्शन कॉमेडी प्रोजेक्टों में से एक होगा। जिसको लेकर मैं बहुत खुश हूं। साथ ही उन्होंने कहा, ये फिल्म ऐसी होगी जिसे भारतीय दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा, मैं अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हूं।
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म जी स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। इकोलोन प्रोडक्शंस के बने तले बन रही ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी।
भूल भुलैया 2 के की रिकॉर्ड तोड कमाई
आपको बता दें कि अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा की भूमिका निभाई है, जबकि कियारा आडवाणी और तब्बू ने मुख्य भूमिका निभाई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।