नई दिल्ली, जेएनएन। Bholaa Second Teaser Released: साल 2022 की मच अवेटेड फिल्म भोला का मेकर्स दूसरा टीजर लेकर आए हैं। फिल्म का फर्स्ट टीजर और पोस्टर्स पहले ही खूब चर्चा बटोर चुके हैं। अब भोला का सेकंड टीजर भी खबरों में छाया हुआ है। टीजर में अजय देवगन के इंटेंस कैरेक्टर और तब्बू के अड़ियल अंदाज की झलक देखने को मिल रही है।
एक्शन पैक्ड है भोला की दुनिया
अजय देवगन की भोला एक्शन, ड्रामा और एडवेंचर से भरपूर फिल्म है। भोला में अजय कैदी तो वहीं, तब्बू पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में तब्बू अब तक के कभी न देखे गए अवतार में नजर आ रही हैं। भोला का ये एक्शन पैक्ड टीजर भोला की डायनामाइट दुनिया की झलक दिखाता है।
View this post on Instagram
साउथ फिल्म का रिमेक है भोला
अजय देवगन की फिल्म भोला साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार ने लीड रोल निभाया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कलेक्शन किया था। हाल ही में फिल्म के सीक्वल की भी घोषणा की गई है, जिसमें साउथ सेंसेशन कमल हासन नजर आएंगे। भोला की कहानी की बात करें तो यह ड्रग माफिया के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में बाप-बेटी के बीच की बॉन्डिंग भी देखने को मिलेगी।
फिल्म की स्टारकास्ट
भोला के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा दीपक डोबरियाल और शरद केलकर भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इसके साथ ही फैंस को दृश्यम 2 के बाद दोनों को एक बार फिर साथ देखने का मौका मिलेगा। फिल्म 30 मार्च, 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। भोला को 3डी और आईमैक्स में देखा जा सकता है।
View this post on Instagram
अजय बने फिल्म के डायरेक्टर
भोला के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी टी-सीरीज, रिलायंस एंटरटेनमेंट और अजय देवगन फिल्म्स ने ली है। भोला में एक्टिंग करने के साथ-साथ अजय ने फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। यह उनके डायरेक्शन में बनी चौथी फिल्म है, इससे पहले अजय यू मी और हम, शिवाय, रनवे 34 जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।