Bholaa New Poster: रिलीज से 15 दिन पहले सामने आया अजय का तड़कता-भड़कता पोस्टर, यूजर्स बोले-इसे कहते हैं जलवा
Bholaa New Poster भोला की रिलीज को सिर्फ 15 दिन बाकी है ऐसे में अजय देवगन अपने फैंस को सरप्राइज करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। अब फिल्म के थिएटर में आने से कुछ दिन पहले ही उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bholaa New Poster: अजय देवगन 'दृश्यम' 2 के बाद एक बार फिर से स्क्रीन पर दमदार वापसी करने को तैयार हैं। बीते साल उनकी फिल्म 'दृश्यम' 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त बिजनेस किया था। अब एक बार फिर सुपरस्टार अजय देवगन एक अनोखी कहानी के साथ साल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देने की पूरी तैयारी कर चुके हैं।
उनकी फिल्म 'भोला' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, लेकिन इस फिल्म के थिएटर तक पहुंचने से पहले अजय देवगन ऑडियंस को एक के बाद एक सरप्राइज दे रहे हैं। हाल ही में रिलीज से 15 दिन पहले एक्टर ने अपना एक और नया पोस्टर शेयर कर फैंस की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है।
भोला का सामने आया नया पोस्टर
अजय देवगन ने कुछ समय पहले ही भोला का एक नया पोस्टर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ये एक एनिमेटेड पोस्टर है, जिसमें अजय देवगन का आधा चेहरा ही दिख रहा है। 'भोला' के इस पोस्टर में एक हथकड़ी है, जिसमें से उनकी एक आंख दिख रही है।
नए पोस्टर में एक्टर बाइक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। इसी के साथ पीछे कुछ सेना दिख रही है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा, '15 दिनों में, भोला आ रहा है'। इसके अलावा फिल्म से नए गाने की एक झलक भी अजय देवगन ने शेयर की, जिसे बी प्राक ने अपनी आवाज में गाया है।
सोशल मीडिया पर लोगों की बढ़ी उत्सुकता
इस पोस्टर ने लोगों की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, 'इसको बोलते हैं असली जलवा'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'भोला, भोले बाबा का हर वक्त देखेगा'। अन्य यूजर ने लिखा, 'ये फिल्म ब्लॉकबस्टर है'। फैंस इस पोस्टर को देखने के बाद इस पर हार्ट और फायर वाले इमोजी पोस्ट कर रहे हैं।
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें कि अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म 'भोला' 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में इनके अलावा विनीत कुमार, संजय मिश्रा, गजराज राव और दीपक डोबरियाल जैसे मंझे हुए कलाकार अहम भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान खुद अजय देवगन संभाल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।