खेसारी लाल यादव की हीरोइन यामिनी सिंह बनीं आईपीएस! 'अवैध' कारोबार करने वालों पर बरसेगा कहर

यामिनी सिंह के पुलिस के किरदार को महिला सशक्तिकरण की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। यामिनी ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक किरदार को बड़े पर्दे पर निभाए हैं लेकिन पहली बार लेडी कॉप की भूमिका में नजर आने वाली हैं।