Ravi Kishan Net Worth : लाखों में है भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की कमाई, जानें एक्टर की फीस, बंगला और नेट वर्थ के बारे में
रवि किशन ने साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘पीतांबर’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके काम को काफी पंसद किया गया थां इसके बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में फिल्म सैयां हमार से साल 2003 में कदम रखा था
नई दिल्ली, जेएनएन। Ravi Kishan Net Worth 2021: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और सांसद रवि किशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। रवि किशन को भोजपुरी इंडस्ट्री का ‘अमिताभ बच्चन’ भी कहा जाता है। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी है। रवि किशन ने सिर्फ भोजपुरी बल्कि बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। वहीं जब साल 2006 में ‘बिग बॉस’ के प्रतियोगी बनकर उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की। आज वह न सिर्फ अभिनय के क्षेत्र में बल्कि राजनीति में बड़ा नाम हासिल कर चुके हैं। रवि किशन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद हैं। महज 500 रुपए लेकिन मुंबई आने वाले रवि किशन आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। आज हम आपको रवि किशन के टोटल नेटवर्थ, महीने की सैलरी, घर और गाड़ियों के कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे है। तो चलिए जानते हैं...
View this post on Instagram
View this post on Instagram
रवि किशन की नेटवर्थ पिछले कुछ सालों में 24 प्रतिशत तक बढ़ी है। वह न सिर्फ अभिनय के क्षेत्र से बल्कि कई अन्य सोर्स जैसे ब्रांड एंडोर्समेंट और पर्सनल इन्वेस्टमेंट के जरिए भी कमाई करते हैं। caknowledge की रिपोर्ट के मुताबित रवि किशन की नेट वर्थ 18 करोड़ है। रवि किशन की महीने की इनकम और सैलरी 25 लाख प्लस और साल की है 3 करोड़ से ज्यादा है।
View this post on Instagram
भोजपुरी एक्टर रवि किशन मुख्य रुप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। साल 2011 में उन्होंने एक लग्जरी घर खरीदा था जिसकी कीमत 72 लाख थी। इस घर के अलावा उनके पास कई और प्रॉपर्टीज हैं, हालांकि उसके बारे में ज्यादा जानकारी नही है। रवि किशन महंगी गाड़ियों के ज्यादा शौकीन नहीं है। बाजवूद इसके उनके पास महंगी गाड़ियों हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रवि के पास मर्सिडीज बेन्ज और टोयोटा है। एक्टिंग और राजनीति के आलवा रवि किशन के कई बिजनेस भी हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि रवि किशन ने साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘पीतांबर’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके काम को काफी पंसद किया गया थां इसके बाद उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में फिल्म 'सैयां हमार' से साल 2003 में कदम रखा था और धीरे-धीरे इस इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गए। रवि किशन ने बॉलीवुड, भोजपुरी, मराठी, तेलुगू, कन्नड़ और गुजराती फिल्मों में भी काम किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।