Move to Jagran APP

Bhojpuri Song: पति के मोबाइल से परेशान हैं माही श्रीवास्तव, सहेली से बोलीं- 'मोबाइल कूच देहे', छाईं नेहा राज

Latest Bhojpuri Song माही श्रीवास्तव और नेहा राज का लेटेस्ट सॉन्ग मोबाइल कूच देहे सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर नेहा राज की आवाज में ये गाना इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeePublished: Fri, 07 Apr 2023 04:12 PM (IST)Updated: Fri, 07 Apr 2023 04:12 PM (IST)
Bhojpuri Song Mahi Srivastava Neha Raj Mobile Kuch Dele Raja Ji went viral

नई दिल्ली, जेएनएन। भोजपुरी सिनेमा जगत में ज्यादातर हीरो और हीरोइन की जोड़ी बनती है, जिसे दर्शक हिट बना देते है। लेकिन अब समय के साथ साथ इंडस्ट्री में कई बदलाव होने लगे है। अब हीरो और हीरोइन के अलावा इंडस्ट्री में एक्ट्रेस और सिंगर की भी जोड़ी बनने लगी है, जो काफी ज्यादा हिट होने लगी है। इसी जोड़ी में से एक है सुपरसिंगर नेहा राज और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की जोड़ी। जिसके गाने रिलीज होने के साथ दर्शकों की जुबान पर चढ़ जाते हैं।

loksabha election banner

नेहा राज और माही का नया गाना

अब इसी कड़ी में नेहा राज और माही श्रीवास्तव का नया गाना 'मोबाइल कूच देहे' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। गाने में माही ने घाघरा चोली पहना है, जिसमें वो कहर ढाह रही हैं। दर्शकों को उनकी अदाएं बहुत कातिल लग रही हैं। 

मोबाइल से खफा है माही श्रीवास्तव

गाने में माही सहेलियों से मोबाइल को लेकर बात कर रही कि रील बनावत रही हम कुंवारेले हो... ससुरा में बनाइ तो सइयां मारेले हो...खाना बनाले बाकी ना..बात पुछतेले साखी हो...सिलवट पे मोबाइलिया धरके लोढ़ा से कूच देले साखी हो...।

नेहा की अवाज ने लूटी महफिल

गाने में माही श्रीवास्तव के एक्सप्रेसन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है वही बीच-बीच में नेहा राज भी गाने में दिखाई दे रही है। जो गाने में चार चांद लगा रही है। इस गाने ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

वायरल हुआ गाना

'मोबाइल कूच देहे' गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी द्वारा पेश किया गया है। इस गाने को सुपरसिंगर नेहा राज ने गाया है। वही इसके लिरिक्स अमरजीत यादव ने लिखे हैं। इसका म्यूजिक अभिषेक गुप्ता ने दिया है। गाने का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है। इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है। गाने को कोरियोग्राफर गोल्डी एंड बॉबी, एडिट पंकज साव और डीआई रोहित ने किया है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.