Baj Jaai Chhagal: 'बज जाइ छागल' के व्यूज 1 करोड़ पार, खेसारी लाल और अक्षरा के रोमांस से हुआ हिट
Baj Jaai Chhagal भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना बज जाइ छागल यू-ट्यूब पर काफी एक्टिव है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। यू-ट्यूब पर भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के गाने काफी हिट होते हैं और इनके व्यूज से ही पता चल जाता है कि उन्हें लोग कितना पसंद कर रहे हैं। वहीं, खेसारी और अक्षरा की जोड़ी को और भी ज्यादा पसंद किया जाता है और उनके गाने को यू-ट्यूब पर काफी देखा जाता है। ऐसा ही एक गाना 'बज जाइ छागल' (Baj Jaai Chhagal) का गाना भी यू-ट्यूब पर काफी एक्टिव है।
इस गाने के वीडियो को भी यू-ट्यूब पर काफी पसंद किया जाता है और इस गाने में दोनों स्टार्स के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री को दिखाया गया है। यह गाना खेसारी स्टारर फिल्म मैं हूं हीरो नंबर 1 में शामिल किया गया था, जिसमें ऐक्टर और अक्षरा सिंह के बीच काफी शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी। इन दिनों यह गाना यू-ट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और लोग इस गाने को काफी पसंद कर रहे हैं।
यह गाना भले ही पुराना है, लेकिन अभी भी इसके व्यूज लगातार बढ़ रहे हैं। इस गाने को खेसारी ने भोजपुरी सिंगर रूपा कव्या के साथ मिलकर गाया है। इस गाने को अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और गाने के साथ वीडियो को भी इतना ही पसंद किया जा रहा है। आप भी यहां देख सकते हैं ये गाना...
अगर गाने के अलावा इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को भी काफी पसंद किया गया था और फिल्म के रोमांटिक सीन को लेकर इसकी काफी चर्चा हुई थी। खेसारी का यह पहला गाना नहीं है, जो यू-ट्यूब पर हिट है बल्कि उनके कई गाने यू-ट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं। खेसारी ने इंडस्ट्री की कई हीरोइन के साथ काम किया है और सभी एक्ट्रेस से इनकी बॉन्डिंग काफी स्ट्रान्ग है, जिसकी वजह से इनके गाने काफी हिट होते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।