Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुरी गायिका शिल्पी राज की बड़ी कामयाबी, चार गानों ने यूट्यूब पर 10 करोड़ व्यूज किए पार

    भोजपुरी गायिका शिल्पी राज (Shilpi Raj) के चार गानों ने यूट्यूब पर 10 करोड़ व्यूज को पार कर लिए हैं। शिल्‍पी ने हाल ही में दुबई में अपनी सफलता का जश्‍न मनाया है। इस मौके पर बनाया गया वीडियो फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने इंस्टाग्राम पर पोस्‍ट किया है।

    By Babita KashyapEdited By: Updated: Sat, 28 May 2022 12:27 PM (IST)
    Hero Image
    भोजपुरी गायिका शिल्पी राज के चार गानों ने यूट्यूब पर 10 करोड़ व्यूज को पार कर लिए

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। भोजपुरी गायिका शिल्पी राज ने कई चार्टबस्टर दिए हैं जो हम में से ज्यादातर लोग जानते हैं। यूट्यूब पर भी उनकी लोकप्रियता ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। आपको बता दें कि एक-दो नहीं, बल्कि शिल्पी के चार गानों ने यूट्यूब पर 10 करोड़ व्यूज को पार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में उन्हें अपनी टीम के साथ दुबई में अपनी सफलता का जश्न मनाते देखा गया था। फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्हें एक साथ केक काटते और इस खास पल का आनंद लेते देखा जा सकता है।

    वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'दुबई में शिल्पी राज की लगातार चार हिट गानों की शानदार सफलता का जश्न मना रहा हूं। समारोह में शामिल होने के लिए आप सभी का धन्यवाद और 100+ मिलियन व्यूज पार करने के लिए पूरी टीम को बधाई।" उन्होंने गानों के नामों का उल्लेख किया जो गरैया मछरी, गोदानवा, राजा जी खून कैदा और रेलिया रे थे।

    निर्माता रत्नाकर कुमार, अभिनेता संजय पांडे, गायिका शिल्पी राज, गायक-अभिनेता विजय चौहान, कुलदीप श्रीवास्तव, श्वेता महारा, माही श्रीवास्तव, आयशा कश्यप, पराग पाटिल, रोहित सिंह मटरू, कुंदन भारद्वाज, वेद शर्मा, निर्देशक सुमित भारद्वाज, आरआर प्रिंस, गोल्डी-बॉबी, उपेंद्र सिरसत, अमित सिन्हा, मनोज सिंह, ओमप्रकाश, लोकेश मिश्रा, बिकेश मिश्रा और कई अन्य लोग इस समारोह में मौजूद थे

    इस मौके पर शिल्पी राज के साथ सभी ने चारों गाने गाए और लगातार डांस भी किया। इस खुशी के पल को साझा करते हुए, निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा, “शिल्पी राज एक ऐसी महिला गायिका हैं, जिनके गाने भारत और ग्लोबल टॉप चार्ट में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है। शिल्पी फिल्म के लिए अपने गाने तैयार कर रही हैं।"

    शिल्पी राज समेत सभी ने चारों गाने गाए और साथ में डांस किया। निर्माता रत्नाकर कुमार ने यह कहते हुए अपनी खुशी व्यक्त की, “शिल्पी राज उन महिला गायकों में से एक हैं जिनके गाने भारत और दुनिया भर में टाप पर बने हुए हैं। हम उन पर बहुत गर्व है।" भोजपुरी सिनेमा का विस्तार हो रहा है और देश के विभिन्न हिस्सों में अपनी पैठ बना रहा है। जन्मदिन की पार्टियों, शादी के समारोहों और अन्य समारोहों में भोजपुरी गाने नया चलन है।