Bhojpuri New Song : 'Reel बना के जियत रहा' ये यूट्यूब पर मचाया तहलका, गाने को मिले 62 लाख से ज्यादा व्यूज
गाने में विजय-माही के इंस्टाग्राम रील बनाने को लेकर कुछ ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं। वे माही से कहते हैं कि हम दिल लगाके रोअत बानी तू रील बनाके जियत रहा। ऐसे ही प्यारी सी नोकझोक दोनों के बीच की गाने में दिखती है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Reel Bana Ke Jiyat Raha Bhojpuri Song : भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जानें मानें सिंगर और लेखक विजय चैहान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। विजय ने अपनी मेहनत से भोजपुरी सिनेमा में अपनी खास जगह बनाई है। उनके लिखे अबतक के सभी गाने हिट रहें। इसके साथ ही विजय ने अलग-अलग अंदाज में अपने गाने पेश किए, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किए। वहीं विजय ने भोजपुरी सिनेमा की सुपर हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव के साथ भी कई गाने दिए हैं। उसी पर ट्रेडिंग सिंगर के नाम से मशहूर शिल्पी राज की आवाज में विजय चौहान का दुईट सांग हो तो क्या कहने। इस सांग को अब तक 62 लाख से ज्यादा और 67 लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही साॅन्ग ने यूट्यूब पर आग लगा रखी है।
दोनों की जोड़ी के अभी तक आए हुए सभी गाने मिलेनियम क्लब में धमाल मचा रहे हैं। अब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के दुबई स्पेशल सांग लिस्ट से 'Reel बना के जियत रहा' रिलीज किया गया था। जिसे शिल्पी राज और लेखक सिंगर विजय चौहान ने साथ मिलकर गया है। इसके साथ ही 'Reel बना के जियत रहा' में खुद विजय चौहान ने माही श्रीवास्तव के साथ परफॉर्म भी किया है।
'Reel बना के जियत रहा' को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख व सुना जा सकता है। गाने को दुबई की बेहतरीन लोकेशनों पर शूट किया गया है। जिससे गाने की भव्यता में चार चांद लग गए हैं।
गाने में विजय-माही के इंस्टाग्राम रील बनाने को लेकर कुछ ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं। वे माही से कहते हैं कि हम दिल लगाके रोअत बानी तू रील बनाके जियत रहा। ऐसे ही प्यारी सी नोकझोंक दोनों के बीच की गाने में दिखती है। वही विजय सफेद रंग के कपड़े और सनग्लॉसीस जम रहे हैं, तो उसके विपरीत माही का वेस्टर्न लुक दर्शकों को अपना कायल बनाने के लिए काफी है। सांग में विजय और माही ने कई अलग-अलग लुक को गाने में दिखाया जो दर्शकों को भा भी रहा हैं।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'Reel बना के जियत रहा' के सिंगर विजय चौहान और शिल्पी राज हैं, वही इसके लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं। इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है। इसका निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है।वही इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है। गाने को गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन ने कोरियोग्राफ किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।