Saas Bhi Kabhi Bahu Thi:'सास भी कभी बहू थी' का धमाकेदार ट्रेलर आउट, सास-बहू के बीच की नोकझोंक पर बेस्ड है मूवी
सास भी कभी बहू थी को लेकर निर्माता प्रदीप सिंह कहा कि ये फिल्म समाज को आईना दिखाती है। यह अक्सर कहने सुनने को मिलता रहा है। लेकिन ये क्यों होता है इस फिल्म में दर्शक उस बात को महसूस कर पाएंगे।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bhojpuri Movie Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Official Trailer Released: भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों एक और जबरदस्त फिल्म 'सास भी कभी बहू थी' को लेकर खूब चर्चा हो रही है। फिल्म के टाइटल से ही आप इसकी कहानी का अंदाजा लगा सकते हैं।
फिल्म की कहानी सास और बहू के बीच के द्वंद्व को दर्शाती है। आज फिल्म 'सास भी कभी बहू थी' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन कृत मैडम मूवी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'सास भी कभी बहू थी' का ऑफिशियल ट्रेलर B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
फैमिली ड्रामा है 'सास भी कभी बहू थी'
'सास भी कभी बहू थी' एक फैमली ड्रामा मूवी है। इसके निर्माता प्रदीप सिंह ,समीर आफताब व प्रतीक सिंह हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन अजय कुमार झा ने किया है। फिल्म के ट्रेलर में सास के किरदार में किरण यादव और बहू के रूप में संचिता बनर्जी प्रमुख रूप से नजर आ रही हैं।
इस तरह छोटी बहू ने सास को किया सीधा
'सास भी कभी बहू थी' के ट्रेलर में दिखाया गया है कि सास कैसे अपनी बहुओं पर अत्याचार करती है। ऐसे में जब उसकी छोटी बहू आती है तो उसने सास को ही सबक सिखाने का प्लान बनाया। इस चीज में उसकी दोनों बड़ी भाभियां उसका साथ देती हैं। जहां पूरे घर का काम तीनों बहुएं करती थीं, एक दिन ऐसा आया जब सास को सारा करना पड़ा, लेकिन फिल्म के एंड में ऐसा ट्विस्ट आता है, जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया जा रहा है।
ये किरदार निभा रहे हैं लीड रोल
फिल्म 'सास भी कभी बहू थी' में आदित्य ओझा, संचिता बनर्जी, किरण यादव, संजय पांडेय, प्रकाश जैस, श्वेता वर्मा, करन पांडेय, निशा सिंह प्रमुख भूमिका में हैं। संगीतकार ओम झा और गीतकार अरविन्द तिवारी हैं। इस फिल्म के गाने को अलका झा, नंदिनी तिवारी, प्रियंका सिंह, सेतु सिंह और ओम झा ने गाया है। लेखक अरविन्द तिवारी, छायांकन डी .के. शर्मा, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और आर्ट डायरेक्टर रणधीर दास हैं। संकलन गुर्जंत सिंह, पोस्ट प्रोडक्शन 3 स्टूडियो और कार्यकारी निर्माता अनवर वीरानी व कमल यादव हैं। फिल्म के म्यूजिक और सभी राइट्स B4U भोजपुरी के पास सुरक्षित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।