Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम्रपाली संग 'निरहुआ चलल लन्दन 2' और 'हनुमान की गली' में रोमांस करते नजर आएंगे दिनेश लाल यादव

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 21 Jan 2022 03:12 PM (IST)

    दिनेश लाल यादव निरहुआ बोले मैंने और सोनू ने निरहुआ चलल लंदन में साथ काम किया था। अब उसी फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है। जिसमें हम फिर साथ नजर आएंगे। जहां एयरपोर्ट पर निरहुआ चलल लंदन की कहानी खत्म हुई थी वही से इसके सीक्वल की शुरुआत होगी।

    Hero Image
    Image Source: Amrapali dubey Social media page

    नई दिल्ली, जेएनएन। भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ स्टारर 2 फिल्मों की घोषणा की गई है। "निरहुआ चलल लंदन 2" और "हनुमान की गली" इन दोनों ही फिल्मों के निर्देशन की कमान सोनू खत्री संभाल रहे हैं। फिल्मों की घोषणा पर निर्माता रंजीत सिंह के साथ अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, सोनू खत्री, राजकुमार आर पांडेय, देव सिंह, नवोदित कलाकार कुंदन दूबे, अमरोज़ अख्तर(मुन्ना), आशी तिवारी,सन्नी शाह, रामचंद्र यादव, ब्रजेश मेहर मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि निर्माता रंजीत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर निरहुआ चलल लंदन2 और हनुमान की गली की घोषणा से मैं बेहद खुश हूं। दोनों ही फिल्मों का निर्देशन सोनू खत्री कर रहे हैं। मैंने और सोनू ने  निरहुआ चलल लंदन में साथ काम किया था। अब उसी फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है। जिसमें हम फिर साथ नजर आएंगे। जहां एयरपोर्ट पर निरहुआ चलल लंदन की कहानी खत्म हुई थी, वही से इसके सीक्वल की शुरुआत होगी। जिसमें एक बार फिर आम्रपाली दुबे मेरा साथ देंगी।

    निरहुआ ने आगे कहा कि सेकंड पार्ट को लेकर मुझे काफी जिम्मेदारी का एहसास हो रहा है क्योंकि लोगों को भी काफी उम्मीदें होती है, पहली से बेहतर बनाने का एक प्रेशर होता है। मैं लंदन में मई में जाऊंगा उसके बाद ही यह फिल्म स्टार्ट होगी। उनका मानना है कि हनुमान की गली फिल्म का नाम जितना यूनिक है, इसकी कहानी भी काफी अलग है। यह पूरी फिल्म बनारस में शूट होगी। और कहानी के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया जा सकता है। लेकिन जबरदस्त कहानी है हनुमान की गली।

    तो वहीं आम्रपाली दूबे ने कहा कि निरहुआ चलल लंदन की शूटिंग को भी हमने काफी एन्जॉय किया था और अब इसके पार्ट 2 के शूट को लेकर भी मैं उत्साहित हूं। फिल्म निर्देशक सोनू खत्री ने हनुमान की गली फ़िल्म के बारे में कहा कि यह एक अलग लेवल की कहानी है। जिसे ऑस्कर जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में भेजा जा सकता है। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकता हूं हनुमान की गली को लेकर।

    निरहुआ चलल लंदन 2 के निर्माता रंजीत सिंह, डायरेक्टर सोनू खत्री हैं। मुख्य कलाकारों में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, शिल्पा पोखरेल, देव सिंह, अनूप अरोड़ा और आशी तिवारी हैं जबकि कुंदन दूबे इंट्रोड्यूस किए जा रहे हैं। म्यूज़िक आर्या शर्मा, पीयूष आर्या का है। कहानी और संवाद संतोष मिश्रा ने लिखे हैं। 

    comedy show banner
    comedy show banner