Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुरी एक्ट्रेस​ त्रिशाकर मधु का MMS वीडियो हुआ लीक, अभिनेत्री ने कहा, 'मेरी प्राइवेट वीडियो वायरल कर दिए, आपकी बहन...'

    त्रिशाकर मधु ने खुद के MMS होने वाले मामले में अब सामने आकर अपनी बात रखी है। उन्होंने इसके लिए पहले जहां इंस्टाग्राम लाइव का सहारा लिया वहीं फैसबुक पर भी एक पोस्ट शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की। ​

    By Priti KushwahaEdited By: Updated: Sat, 14 Aug 2021 08:30 AM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Trisha Kar Madhu Facebook Photo

    नई दिल्ली, जेएनएन। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस और डांसर त्रिशाकर मधु हमेशा से ही हॉटनेस के चलते चर्चा में रहती हैं। इसी बीच अब वह अपने एक MMS लीक होने की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। त्रिशाकर का MMS सोशल मीडिया पर लीक होकर तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी वजह से वह लगातार सुर्खियों में बनीं हैं। वहीं अब खुद त्रिशाकर ने सामने आकर इस MMS पर अपनी आपबीती सुनाई है। यही नहीं एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करने के साथ ही अपने दर्शकों से एक सवाल भी पूछा है। यहां देखें त्रिशालकर का पोस्ट...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिशाकर मधु ने खुद के MMS होने वाले मामले में अब सामने आकर अपनी बात रखी है। उन्होंने इसके लिए पहले जहां इंस्टाग्राम लाइव का सहारा लिया वहीं फैसबुक पर भी एक पोस्ट शेयर कर अपनी नाराजगी जाहिर की। ​पहले तो एक्ट्रेस ने लाइव आकर अपने फैंस को आपबीती सुनाई और खुद के MMS लीक पर बात की​ जिसके बाद हीतो एक और बात पर हड़कंप मच गया। दरअसल, त्रिशालकर का जो एमएमएस वायरल हो रहा है, उसमें वो किसी लड़के के साथ दिखाई दे रही हैं। इसी पर लोग उनसे सवाल पूछ रहे हैं कि ये लड़का कौन है जो उनके साथ इस वीडियो में नजर आ रहा है?

    वीडियो वायरल होने के बाद त्रिशाकर ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष भी रखा है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'खुदा सब देखता है, मुझे गाली देने के लिए मेरी प्राइवेट वीडियो वायरल कर दिए, आपकी बहन के साथ कोई शादी कर के और अगले दिन सुहागरात का वीडियो वायरल कर दे तो बढ़िया लगेगा ना? बिहार में इतने घटिया कुछ लोग भी होते हैं नहीं जानती थी।'