Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sripadha का कोरोना महामारी के चलते हुआ निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

    श्रीपदा श्रीप्रदा के नाम से भी जानी जाती थी। उन्होंने शोले और तूफान आग और चिंगारी मेरी ललकार और शैतानी इलाका जैसी फिल्मों में काम किया था। श्रीप्रदा मंझी हुई कलाकार थी। वह अपनी भूमिकाओं में जान डाल देती थी। इसके चलते वह पर्दे पर काफी पसंद की जाती थी।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Wed, 05 May 2021 10:17 PM (IST)
    Hero Image
    भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन ने भी श्रीपदा के निधन पर दुख व्यक्त किया है।

    नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी और भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री श्रीपदा का कोरोना महामारी के चलते निधन हो गया है। वह हिंदी और भोजपुरी की कई फिल्मों में काम कर चुकी है। सिंटा के जनरल सेक्रेटरी अमित बहल ने श्रीपदा के निधन की पुष्टि की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित बहल ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'कोरोना महामारी की दूसरी लहर बहुत घातक साबित हुई है। इसने कई लोगों की जाने ली है। फिल्म इंडस्ट्री से भी कई लोगों की जाने गई है। इनमें श्रीपदा भी शामिल है।' श्रीपदा के काम के बारे में बताते हुए अमित बहल ने कहा, ' श्रीपदा ने दक्षिण और हिंदी की कई फिल्मों में बहुत महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। यह बहुत दुख की बात है कि हमने एक अच्छी अभिनेत्री खो दी है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति मिले।

    Actress Sripadha

    मैं इस बात के लिए भी प्रार्थना करूंगा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े और कलाकारों की जाने ना ले।' भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन ने भी श्रीपदा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। रवि किशन ने श्रीपदा के साथ 'हम तो हो गए नि तोहार' फिल्म में काम किया था।

    श्रीप्रदा के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताते हुए रवि किशन ने कहा, 'वह एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस थी। उनका व्यवहार बहुत अच्छा था। वह बहुत अच्छे से बात करती थी। भगवान उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे।' श्रीपदा श्रीप्रदा के नाम से भी जानी जाती थी।

    उन्होंने शोले और तूफान, आग और चिंगारी, मेरी ललकार और शैतानी इलाका जैसी फिल्मों में काम किया था। श्रीप्रदा मंझी हुई कलाकार थी। वह अपनी भूमिकाओं में जान डाल देती थी। इसके चलते वह पर्दे पर काफी पसंद की जाती थी। दर्शक उनकी भूमिकाओं को देखकर काफी खुश होते थे। श्रीप्रदा एक लोकप्रिय कलाकार थी।