Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhojpuri Film Panchali के लिए रानी चटर्जी जिम में बहा रहीं पसीना, वीडियो वायरल

    By Rizwan MohammadEdited By:
    Updated: Mon, 22 Apr 2019 07:17 PM (IST)

    Bhojpuri Film Panchali के लिए भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट अदाकारा रानी चटर्जी जिम में जमकर पसीना बहा रहीं हैं। उन्‍होंने वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bhojpuri Film Panchali के लिए रानी चटर्जी जिम में बहा रहीं पसीना, वीडियो वायरल

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। भोजपुरी फिल्‍मों की सुपरहिट अभिनेत्री रानी चटर्जी इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह जिम में वर्कआउट करते दिख रही हैं। माना जा रहा है कि वह पांचाली फिल्‍म के लिए अपनी फिजिक स्‍ट्रांग कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुरी सिनेमा जगत में सबसे अधिक फीस चार्ज करने वाली मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी अपनी अपकमिंग फिल्‍म पांचाली के लिए जी जान से जुटी हुई हैं। इसीलिए वह जिम में जमकर पसीना बहा रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर उन्‍होंने एक वीडियो पोस्‍ट किया है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Ya I have to say this HIMANSHU Change my life routine ....he is the best ...#teamhimanshupandey #fitnessgirl #fitnessgirl #fitness #loveyourself @711_himanshu @coreneticgym

    A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

    वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है। इस वीडियो में वह रानी चटर्जी जिम में वर्कआउट कर रही हैं। उन्‍होंने यलो टीशर्ट और ब्लैक ट्राउजर में दिख रही हैं। इसके अलावा उन्‍होंने स्‍पोर्ट्स शूज पहन रखे हैं। उन्‍होंने एक फोटो भी शेयर किया है। उसमें उन्‍होंने लिखा- Happy Sunday।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Join new gym @coreneticgym #teamhimanshupandey #congratulations HIMANSHU proud of you...u are really hard-working boy...god bless u ... @711_himanshu

    A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on

    खबरों के मुताबिक रानी चटर्जी अपकमिंग फिल्‍म पांचाली की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्‍म में वह मुख्‍य किरदार निभा रही हैं। इसके लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। माना जा रहा है कि वह फिल्‍म में अपने किरदार के हिसाब से फिजिक को मेंटेन रखने के लिए जिम में वर्कआउट कर रही हैं। हालांकि, रानी चटर्जी वैसे भी फिटनेस को लेकर बेहद सजग रहती हैं।