Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rani Chatterjee इस शख्स के साथ जल्द करने वाली हैं शादी, वेलेंटाइन डे पर किया अपने प्यार का इजहार

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2021 08:29 AM (IST)

    भोजपुरी सिनेमा की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा रानी चटर्जी फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। उनके ब्वॉयफ्रेंड को लेकर भी अक्सर मीडिया में कई तरह की खबरें रही हैं लेकिन उनका ब्वॉयफ्रेंड कौन था इसका कभी खुलासा नहीं हो पाया।

    Hero Image
    ब्वॉयफ्रेंड के साथ भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी, Instagram : ranichatterjeeofficial

    नई दिल्ली, जेएनएन। भोजपुरी सिनेमा की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा रानी चटर्जी फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। उनके ब्वॉयफ्रेंड को लेकर भी अक्सर मीडिया में कई तरह की खबरें रही हैं, लेकिन उनका ब्वॉयफ्रेंड कौन था इसका कभी खुलासा नहीं हो पाया। अब रानी चटर्जी ने खुद अपने ब्वॉयफ्रेंड का खुलासा किया है। साथ ही अपनी शादी के बारे में भी बड़ी बात बोली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल रानी चटर्जी ने वेलेंटाइन डे के मौके पर ब्वॉयफ्रेंड के साथ अपनी एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की और अपने रिश्ते का खुलासा किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्वॉयफ्रेंड के साथ तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में रानी चटर्जी और उनके ब्वॉयफ्रेंड का रोमांटिक अंदाज देखते ही बन रहा था। इस तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने खास कैप्शन लिखचे हुए अपने रिश्ते का भी खुलासा कर दिया है।

    रानी चटर्जी ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'चलो आगे बढ़ते हैं और नहीं कहानी की शुरुआत करते हैं।' उनके ब्वॉयफ्रेंड का नाम मंदीप बामरा है। सोशल मीडिया पर रानी चटर्जी और मंदीप बामरा की यह रोमांटिक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। वहीं दूसरी ओर रानी चटर्जी ने मंदीप बामरा के साथ अपनी शादी को लेकर भी खुलासा किया है। अभिनेत्री ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया है।

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial)

    इस इंटरव्यू में रानी चटर्जी ने मंदीप बामरा के साथ अपने रिश्ते और शादी को लेकर ढेर सारी बातें कीं। उन्होंने अपनी शादी को लेकर कहा, 'हां, यह एक लव-कम अरेंज मैरिज होगी। मैंने आखिरकार मंदीप बामरा के साथ अपने रिश्ते की घोषणा की है। इस रिश्ते को आधिकारिक करने के पीछे हमारा परिवार है। मैंने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम अकाउंट पर आधिकारिक किया है'।

    रानी चटर्जी ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे कई दोस्त इस बारे में नहीं जानते।' अपनी शादी की तारीख पर सवाल करने को लेकर रानी चटर्जी ने आगे कहा, 'मैं अभी शादी की डेट कन्फर्म नहीं कर सकती क्योंकि मुझे नहीं पता है। शायद मैं इस साल शादी कर लूंगी। मंदीप और मैं कई सालों से दोस्त हैं, लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि हम एक दिन शादी करेंगे। मैंने अपने करीबी दोस्तों को भी शादी के बारे में नहीं बताया। यह सभी के लिए चौंकाने वाला होगा।' जाहिर है कि रानी चटर्जी जल्द शादी के बंध में बंधने वाली है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner