Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो की वजह से भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा हुईं ट्रोलिंग का शिकार

    हाल ही में मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में भी नजर आईं थीं जिसमें उन्होंने अपनी शादी और पर्सनल से जुड़े कई खुलासे किए थे जिसकी वजह से मोनालिसा काफी चर्चा में रहीं।

    By Priti KushwahaEdited By: Updated: Mon, 18 Apr 2022 02:14 PM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit : Monalisa Instagram Photos Screenshot

    मुंबई। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा अक्सर सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहती है मोनालिसा अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर काफी बोल्ड फोटो शेयर करती है हाल ही में मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ स्टार प्लस के शो 'स्मार्ट जोड़ी' में भी नजर आईं थीं जिसमें उन्होंने अपनी शादी और पर्सनल से जुड़े कई खुलासे किए थे जिसकी वजह से मोनालिसा काफी चर्चा में रहीं। अक्सर लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहने वाली मोनालिसा एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं और इस बार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय मोनालिसा का बोल्ड अंदाज नहीं बल्कि कुछ और है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

    असल में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमे वह साईकिल चलाने की कोशिश कर रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान कई बार मोनालिसा बैलेंस करने की कोशिश करती हैं लेकिन बार -बार बैलेंस बिगड़ जाता है। मोनालिसा ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत कठिन है ।' मोनालिसा का यह वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ कि उनके फैंस के साथ—साथ ट्रोल्स भी एक्टिव हो गए ।

    एक तरफ जहां फैंस ने मोनालिसा की तारीफ की तो वही ट्रोल्स कई तरह के कमेंट कर मोनालिसा को सलाह दे रहे हैं। मोनालिसा के कमेंट सेक्शन में लिखा है, 'एक बार चोट लग जायेगी तो साइकिल चलाना सीख जाओगी'। तो वही एक कमेंट में लिखा है, 'मुझसे ट्रेनिंग ले लो।' एक दूसरा यूजर मोनालिसा को ट्रोल करते हुए लिखता है, 'अरे गाड़ी में घूमने वाली भला साइकिल चलाना कहा जानती होंगी।' हालांकि जहां एक तरफ इस वीडियो को लेकर ट्रोल्स मोनालिसा की जमकर खिंचाई कर रहे है, तो वहीं मोनालिसा के फैन्स भी इस वीडियो पर पॉजिटिव कमेंट कर ट्रोलिंग रोकने में जुटे हैं।