Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bhojpuri एक्ट्रेस काजल राघवानी को इस शख्स ने लगाया करोड़ों का चूना, पोस्ट शेयर कर दर्द किया बयां

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 27 Apr 2023 03:28 PM (IST)

    Bhojpuri Actress Kajal Raghwani खेसारी लाल यादव के साथ कई फिल्मों में नजर आईं काजल राघवानी हाल ही में ठगी का शिकार हुईं। एक शख्स ने उन्हें करोड़ों का चूना लगाया जिसका दर्द बयां करते हुए एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया।

    Hero Image
    Bhojpuri Actress Kajal Raghwani Victim of Fraud Thug of Crores Shared Post on Social Media/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Bhojpuri actress Kajal Raghwani: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का नाम टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हैं। आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह की तरह ही वह भी एक फिल्म के लिए मोटी फेस लेती हैं।

    साल 2011 में फिल्म 'सुगना' से भोजपुरी में अपना करियर शुरू करने वालीं काजल पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी हैं। काजल राघवानी हाल ही में ठगी का शिकार हुईं, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक शख्स ने सोशल वर्क के नाम पर उन्हें करोड़ों रुपए का चूना लगाया।

    एक बड़े फ्रॉड का शिकार हुईं काजल राघवानी

    धोखाधड़ी का शिकार हुईं भोजपुरी क्वीन काजल राघवानी ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए एक शख्स की तस्वीर शेयर की, इसी के साथ एक्ट्रेस ने फैंस से ये भी अपील की कि वह बिना जानकारी के किसी के साथ अपनी डिटेल्स शेयर ना करें।

    काजल ने उनके साथ फ्रॉड करने वाले शख्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ये एक फ्रॉड इंसान है, इस पर यकीन न करें और न ही इस कंपनी पर विश्वास करें'। उन्होंने अपने साथ हुई आपबीती भी बताई। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'ये एक फ्रॉड इंसान है, जो सेलिब्रिटीज का नाम देकर लोगों से उनका सोशल अकाउंट बनवाता है और उसके बाद उन्हें भरोसा दिलवाकर सब उसकी फ्रॉड कंपनी के नाम कर देता है'।

    इतने करोड़ रुपए का लगा चूना

    काजल राघवानी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'सेम चीज इसने मेरे साथ की और मेरे साथ 1.75 करोड़ का फ्रॉड किया। मेरे अकाउंट की सेटिंग बंद करके रखी, ताकि मैं कुछ देख ना पाऊं और मुझे कुछ पता नहीं चल पाए'। आपको बता दें कि काजल राघवानी और पवन सिंह का कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें दोनों का रोमांटिक अंदाज फैंस को देखने को मिला था।

    काजल की जोड़ी फैंस को खेसारी लाल यादव के साथ ऑनस्क्रीन बेहद पसंद आती है। 'देवरा भईल दीवाना' और 'पटना से पाकिस्तान' उनकी पॉपुलर फिल्मों में शुमार हैं।