Bheed Twitter Review: कोरोना काल का पलायन देख दहल गए लोग, हंसल मेहता ने 'मकबूल' से की स्टारकास्ट की तुलना

Bheed Twitter Review अनुभव सिन्हा की भीड़ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। हंसल मेहता ने तो इसकी तुलना कल्ट फिल्म मकबूल से की है। उनका मानना है कि फिल्म की स्टारकास्ट काफी कमाल की है।