Bhediya Song: वरुण धवन की फिल्म भेड़िया का सॉन्ग 'बाकी सब ठीक' रिलीज, दोस्ती के बॉन्ड पर बेस्ड है गाना
Bhediya Song वरुण धवन की फिल्म भेड़िया के तीन चार्टबस्टर्स सॉन्ग रिलीज करने के बाद अब मेकर्स ने फिल्म को दिलचस्प बाकी सब ठीक गाना रिलीज कर दिया है। इस गाने में वरुण धवन अभिषेक बनर्जी और पालिन कबाक के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग दिख रही है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Bhediya Song: वरुण धवन और कृति सेनन स्टार फिल्म भेड़िया जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट पास आते ही मेकर्स और स्टार कास्ट ने प्रमोशन तेज कर दिया है। अब निर्माताओं ने भेड़िया का सॉन्ग बाकी सब ठीक रिलीज कर दिया है।
ये गाना तीन दोस्तों के ऊपर फिल्माया गया है, जो कि पहाड़ों के बीच अपनी ट्रिप पर जाते हुए दिख रहे हैं और इस दौरान वो एक-दूसरे का हालचाल जान रहे हैं, जिसके जवाब में तीनों एक-दूसरे को बाकी सब ठीक है बोलते हुए नजर आ रहे हैं।
इस क्विर्की गाने में वरुण धवन, पालिन कबाक और अभिषेक बनर्जी के बीच की जबरदस्त बॉन्डिंग को दिखाया गया है जो कि एक मारुती 800 से ट्रिप पर जाते हुए दिख रहे हैं।
अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे इस क्विर्की सॉन्ग को सचिन सांघवी, जिगर सरैया और अमिताभ भट्टाचार्य ने मिलकर गाया है। इस गाने को सचिन जिगर ने म्यूजिक दिया है और विजय गांगुली ने सॉन्ग को कोरियोग्राफ किया है।
गाने के बारे में बात करते हुए सचिन जिगर ने कहा, बाकी सब ठीक है एक पीसफुल और कैजुअल मूड के साथ एक न्यू और फ्रेश गाना है। इस गाने के बोल बहुत-सी चीजों के बारे में हैं जिनका जवाब बहुत ही हलका फुलका-सा है। बाकी सब ठीक है से पहले भेड़िया के मेकर्स ने तीन चार्टबस्टर्स गाने रिलीज किया है, जिसमें ठुमकेश्वरी, अपना बना ले रोमांटिक सॉन्ग रिलीज हो चुके हैं।
इस दिन रिलीज होगी भेड़िया
भेड़िया का निर्देशन स्त्री और बाला जैसी फिल्मों का डायरेक्शन करने वाले निर्देशक अमर कौशिक ने किया है। इस क्रिएचर कॉमेडी फिल्म की कहानी वरुण धवन के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी, जो एक भेड़िया के काटने के बाद उनकी आदतें और शरीर भेड़िया के रूप में बदल जाता है। मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले बनी कृति सेनन और वरुण धवन स्टारर फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के ज्यादा तर भाग को अरुणाचल प्रदेश में शूट किया गया है।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे वरुण धवन
वहीं, बात अगर वरुण धवन के वर्कफ्रंट की करें तो वो भेड़िया के अलावा नितेश तिवारी के निर्देशित फिल्म बवाल में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं। उनकी ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। साथ ही अभिनेता रणभूमि, मिस्टर लेले जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।