Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमारी स्मृतियों में बसी है रामायण, माता सीता के किरदार के लिए की काफी मेहनत- भवई एक्ट्रेस ऐन्द्रिता रे

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Fri, 22 Oct 2021 05:44 PM (IST)

    मेरा किरदार रानी रामलीला में सीता माता बनती है। एक तरह से दो तरह के किरदार निभाए हैं। एक तरफ सीता माता हूं तो दूसरी तरफ आम लड़की। सीता माता के किरदार क ...और पढ़ें

    Hero Image
    Image Source: Bhavai Film Poster on Social media

    स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। वेब सीरीज ‘द कैसिनो’ में काम कर चुकींअभिनेत्री ऐन्द्रिता रे फिल्म ‘भवई’ में रामलीला के दृश्यों में सीता माता के किरदार को पेश करती नजर आएंगी...

    उदयपुर में जन्मी ऐन्द्रिता की पढ़ाई-लिखाई बेंगलूर में हुई। नाम का अर्थ वह बताती हैं कि ऐन्द्रिता से आशय है ऐसे लोग जो हमेशा जीतते हैं। अपने फिल्मी सफर के बारे में वह कहती हैं, ‘मैं विज्ञापन के शूट के लिए मुंबई आई थी यहां आडिशन देती गई और फिल्मों में काम के मौके बनते गए। मैंंने कन्नड़, बांग्ला फिल्में की हैं। ‘भवई’ र्से हिंदी फिल्मों में कदम रखने का मौका मिला।’ हार्दिक गज्जर ने ही वेब सीरीज ‘द कैसिनो’ का निर्देशन किया था। वही ‘भवई’ के भी निर्देशक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐन्द्रिता बताती हैं, ‘मैंने पहले ‘भवई’ के लिए आडिशन दिया था। हमने छह महीने के भीतर शूटिंग शुरू कर दी थी। ‘भवई’ में काम करने की वजह से उन्होंने ‘द कैसिनो’ के लिए भी मुझे अप्रोच किया, इसलिए उसे भी किया।' भवई’ की कहानी शानदार है। मेरा किरदार नौटंकी कंपनी में काम करता है। यह कंपनी गांव-गांव में जाकर रामलीला का आयोजन करती है। मेरा किरदार रानी रामलीला में सीता माता बनती है। एक तरह से दो तरह के किरदार निभाए हैं। एक तरफ सीता माता हूं तो दूसरी तरफ आम लड़की। सीता माता के किरदार के लिए मुझे बोलने से लेकर चालढाल पर बहुत काम करना पड़ा।’

    रामलीला से लगाव को लेकर ऐन्द्रिता कहती हैं, ‘जब हम छोटे थे तो दादा जी हमें रामायण सुनाते थे। सीता माता की छवि हम सबके दिमाग में होती है। उसे ध्यान में रखकर किरदार निभाया। यहां पर रामायण के छोटे-छोटे दृश्यों का मंचन हुआ है। वैसे यह रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है। मेरा और प्रतीक का लव एंगल है।’

    फिल्म के एक दृश्य में प्रतीक को थप्पड़ मारने के सवाल पर ऐन्द्रिता हंसते हुए कहती हैं, ‘मैंने उन्हें वास्तव में थप्पड़ मारा था प्रतीक ने ही मुझसे कहा था कि तुम जोरदार थप्पड़ मारना। इस सीन को करने के बाद मैंने प्रतीक से माफी मांगी थी। वह बेहतरीन अभिनेता हैं। उनके साथ काम करते हुए मेरा भी अभिनय निखर गया।’