Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharti Singh: भारती सिंह की पति हर्ष से है ज्यादा कमाई, बोले- 'तो क्या हुआ मेरी पत्नी मोटी तनख्वाह घर लाती है'

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Tue, 28 Mar 2023 04:35 PM (IST)

    भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया फिलहाल काम के साथ पैरंटहुड भी एंजॉय कर रहे हैं। हर्ष की कमाई भारती से कम है और कॉमेडियन भारती अच्छी खासी कमाई करती हैं लेकिन हर्ष को इससे कोई परेशानी नहीं है।

    Hero Image
    Bharti Singh's husband earns more than Harsh, said- 'So what, my wife brings home a hefty salary', via instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bharti Singh: स्क्रीनराइटर और एंकर हर्ष लिम्बाचिया को पत्नी भारती सिंह पर काफी गर्व है। भारती सिंह हर्ष से ज्यादा कमाई करती हैं। इसपर हर्ष का कहना है कि मैं लकी हूं कि मेरी पत्नी अपनी जिंदगी में बेहतर कर रही हैं। साथ ही हर्ष ने ये भी कहा है कि उनकी पत्नी मोटी रकम घर लाती हैं। हर्ष और भारती एक साल पहले पैरेंट्स बने हैं। दोनों का बेटा लक्ष्य फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। अक्सर भारती और हर्ष अपने बेटे की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मेरी पत्नी पर मुझे गर्व है' - हर्ष लिम्बाचिया

    हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार हर्ष ने भारती सिंह को लेकर कहा, "तो क्या हुआ अगर मेरी पत्नी मोटी तनख्वाह घर ले जाती है? मैं भाग्यशाली महसूस करता हूं कि मेरी पत्नी जीवन में वास्तव में अच्छा कर रही है। मैं उन लोगों पर हंसता हूं, जिन्हें उसके मुझसे ज्यादा कमाने या ज्यादा पॉपुलर होने से दिक्कत है। ऐसे लोग बहुत कम हैं जिनको अपनी पत्नी की लोकप्रियता से खुशी होती है। साथ में, हम अपने लिए एक खुशहाल दुनिया बनाते हैं। दूसरे वही सोच सकते हैं जो वे चाहते हैं।"

    लक्ष्य के आने के बाद बदले हर्ष

    बेटे लक्ष्य के लाइफ में आने के बाद हुए बदलावों पर बात करते हुए हर्ष ने कहा, "ये फीलिंग दुनिया की सबसे बेहतरीन फीलिंग है। हमारे लिए सब कुछ बदल गया है, खासकर मेरे लिए। अब, मैं थोड़ी और प्लानिंग करता हूं और अधिक सीरियस हो गया हूं। यहां तक कि मेरे लिखने का तरीका और बेहतर हो गया है।" वहीं एक्टिंग को लेकर हर्ष ने कहा, "फिलहाल, मैं टीवी पर एंकरिंग में व्यस्त हूं, लेकिन एक्टिंग हमारे दिमाग में हमेशा से रही है। बहुत दिन से हम टीवी पर एक्टिंग की शुरुआत करना चाह रहे हैं। हम चाहते थे कि हमारे पास कुछ अच्छा आए। फाइनली हमारे पास कुछ एक्साइटिंग प्रोजेक्ट हैं और हमारे फैंस को एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है।"

    हर्ष ने एंकरिंग को लेकर कहा कि वो काफी समय से लोगों के लिए लिख रहे हैं। अब वो खुद एंकरिंग करके काफी खुश हैं। बता दें कि हर्ष लुम्बाचिया और भारती सिंह साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे।

    comedy show banner