Bharti Singh: भारती सिंह की पति हर्ष से है ज्यादा कमाई, बोले- 'तो क्या हुआ मेरी पत्नी मोटी तनख्वाह घर लाती है'

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया फिलहाल काम के साथ पैरंटहुड भी एंजॉय कर रहे हैं। हर्ष की कमाई भारती से कम है और कॉमेडियन भारती अच्छी खासी कमाई करती हैं लेकिन हर्ष को इससे कोई परेशानी नहीं है।