Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bharti Singh Drugs Case: भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की ज़मानत के ख़िलाफ़ एनडीपीएस कोर्ट गयी एनसीबी, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 02 Dec 2020 07:57 PM (IST)

    Bharti Singh Drugs Case भारती और उनके पति हर्ष को एनसीबी ने 21 नवम्बर को गिरफ़्तार किया था। छापे में उनके घर से एनसीबी ने 86.50 ग्राम गांजा बरामद किया था। दोनों को मजिस्ट्रेट कोर्ट से 15000 हज़ार रुपये के मुचलके पर ज़मानत मिल गयी थी।

    Hero Image
    हर्ष लिम्बाचिया औ भारती सिंह। फोटो- मिड-डे

    नई दिल्ली, जेएनएन। कॉमेडी एक्टर भारती सिंह और उनके लेखक पति हर्ष लिम्बाचिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स केस में भारती और उनके पति की ज़मानत ख़ारिज़ करने के लिए विशेष एनडीपीएस अदालत का रुख़ किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारती और उनके पति हर्ष को एनसीबी ने 21 नवम्बर को गिरफ़्तार किया था। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, छापे में उनके घर से एनसीबी ने 86.50 ग्राम गांजा बरामद किया था। दोनों को मजिस्ट्रेट कोर्ट से 15000 हज़ार रुपये के मुचलके पर ज़मानत मिल गयी थी। अब एनसीबी ने निचली अदालत द्वारा दी गयी ज़मानत को खारिज़ करने के लिए स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट का रुख़ किया है।

    जांच एजेंसी पूछताछ के लिए दोनों की कस्टडी लेना चाहती है। निचली कोर्ट ने भारती और हर्ष को ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा है। एनडीपीएस कोर्ट की ओर से दोनों को मंगलवार को नोटिस भेजा गया है और इसकी सुनवाई अगले हफ़्ते हो सकती है।

    भारती के घर से गांजा की जो मात्रा बरामद की गयी है, वो स्मॉल क्वांटिटी श्रेणी में आता है, जिसकी ऊपरी सीमा 1000 ग्राम है। नारकोटिक्स, ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के अनुसार, ऐसे मामले में अधिकतम सज़ा एक साल की जेल और/या दस हज़ार रुपये ज़ुर्माना हो सकता है। 

    बता दें, सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल निकलने के बाद एनसीबी इसकी जांच कर रही है। कई ड्रग पैडलर्स की गिरफ़्तारी के बाद बॉलीवुड और टीवी सेलब्रिटीज़ के नाम सामने आये। सुशांत केस की मुख्यारोपी रिया चक्रवर्ती और उनके भाई की गिरफ़्तारी हो चुकी है।

    हालांकि, रिया को ज़मानत मिल चुकी है। वहीं, पिछले दिनों एक्टर अर्जुन रामपाल और उनकी लिव-इन पार्टनर गैबरिएला डिमिट्रियाडेस को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। फ़िल्म प्रोड्यूसर फ़िरोज़ नाडियाडवाला की पत्नी को भी एनसीबी ने अरेस्ट किया था। उन्हें बाद में ज़मानत मिल गयी थी। सुशांत का मृत शरीर 14 जून को उनके बांद्रा स्थित आवास से मिला था।