Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विभूति नारायण' ने शेयर की करण अर्जुन में अपने किरदारों की फोटो, साइना नेहवाल ने किया ये कमेंट

    By Mohit PareekEdited By:
    Updated: Mon, 11 May 2020 03:36 PM (IST)

    Bhabi Ji Ghar Par Hain भाबीजी घर पर हैं में विभूति नारायण का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख ने ट्विटर पर अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं।

    'विभूति नारायण' ने शेयर की करण अर्जुन में अपने किरदारों की फोटो, साइना नेहवाल ने किया ये कमेंट

    नई दिल्ली, जेएनएन। टीवी जगत के सबसे चर्चित सीरियल के विभूति नारायण मिश्रा यानी आसिफ शेख को आप मिस कर रहे होंगे। सीरियल में विभूति नारायण का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख इस सीरियल से पहले कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं। आपने पहले ही ध्यान ना दिया हो, लेकिन एक्टर काफी लंबे समय से फिल्मों में दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने यादें ट्विटर पर शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर ने ट्विटर पर फिल्म करण-अर्जुन की तस्वीरें शेयर की है। दरअसल, इस फिल्म में आसिफ शेख एक नहीं, बल्कि कई लुक में नज़र आए थे। एक्टर ने भी अपने कई लुक का एक कोलाज बनाकर शेयर किया है और बताया है कि वो एक फिल्म में कई किरदार में नज़र आए थे। उन्होंने अपनी तस्वीरों का एक कोलाज शेयर करते हुए लिखा है- 'एक फिल्म... कई किरदार और कई यादें। #KaranArjun.'

    बता दें कि इस फिल्म में आसिफ का एक तकिया कलाम भी था 'वॉट ए जोक'। यह फिल्म रिलीज होने के बाद काफी फेमस हुआ था और एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि राकेश रोशन ने उन्हें यह तकियाकलाम बनाने के लिए कहा था। पहले कई फिल्मों में नज़र आ चुके आसिफ इन दिनों एंड टीवी पर आने वाले कार्यक्रम भाबीजी घर पर हैं से काफी लोकप्रिया हैं और हर कोई उनके किरदार को काफी पसंद कर रहा है।

    हालांकि, लॉकडाउन में शूटिंग बंद होने से लोग कार्यक्रम मिस कर रहे हैं। इसी बीच बैडमिंटर प्लेयर साइना नेहवाल ने भी यह बात मानी है और उन्होंने आसिफ के इस पोस्ट पर कमेंट करके भाबीजी घर पर हैं को मिस करने की बात कही है। साइना ने इस पोस्ट पर कमेंट किया- 'मिसिंग भाबीजी शो।'

    इस कमेंट के बाद लोग भी कमेंट कर बता रहे हैं कि उन्हें यह शो कितना अच्छा लगता है और वो इस शो को काफी मिस कर रहे हैं।