Bhabhi Ji Ghar Par Hain: तो विभूति और तिवारी की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें? अनीता भाभी के घर में होगी इस खास शख्स की एंट्री
एंड टीवी के मशहूर शो भाभी जी घर पर हैं में हर रोज नए ट्वीस्ट देखने को मिल रहे हैं। अब शो में अनीता भाभी (नेहा पेंडसे) के पिता जी यानी डैनी शर्मा की एंट्री होने वाली है।

नई दिल्ली, जेएनएन। एंड टीवी के मशहूर शो भाभी जी घर पर हैं में हर रोज नए ट्वीस्ट देखने को मिल रहे हैं। अब शो में अनीता भाभी (नेहा पेंडसे) के पिता जी यानी डैनी शर्मा की एंट्री होने वाली है। शो में अनीता भाभी के पिता के रूप में टीवी के धुरंधर कलाकार अगंन देसाई की एंट्री होने वाली हैं।
एक्टर अनंग देसाई ने साल 2002 में स्टार प्लस के शो ‘खिचड़ी’ में बाबूजी की भूमिका निभाई थी, जिसके लिए लोग उन्हें आज भी याद करते हैं। लेकिन अब वो जल्द ही एंड टीवी भाभी जी घर पर हैं में एक तुनकमिजाज पिता की भूमिका में नजर आने वाले हैं। शो में वो एक लंबे वक्त के बाद सीधे अमेरिका से अपनी बेटी अनीता से मिलने आएगे। जो पिछले 12 सालों से अपनी बेटी के लव मैरिज करने से नाराज थे और उनसे और उनके पति यानी विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) से बातचीत नहीं कर रहे थे।
वहीं किरदार के लेकर अनंग देसाई का कहना है कि ‘डैनी शर्मा का किरदार बिलकुल धमाकेदार होने वाला है। अमेरिका में एक सफल कारोबार करने वाले डैनी का व्यक्तित्व शानदार और करिश्माई है। उसकी बेटी उसकी जान है और वह उसकी खुशियों के लिये कुछ भी कर सकता है। पुरानी बातों को भुला देने का फैसला करने के बाद, वो आखिरकार 12 सालों के बाद वह अपनी प्यारी बेटी और उसके पति विभूति से मिलने पहुंचता है। यह मुलाकात कैसी होने वाली है यह दर्शकों के लिये देखने लायक होगा।
उन्होंने आगे कहा ‘मैंने ‘भाभी जी घर पर हैं’ के कई एपिसोड देखे हैं और मैं काफी समय से इसे फॉलो कर रहा हूं। मुझे यह देखकर बड़ा ही मजा आता है जब दोनों पड़ोसी अपनी भाभियों को खुश करने में जी जान से लगे रहते हैं। यह काफी मजेदार दृश्य होता है। साथ ही इस शो का हिस्सा बनने के लिये मैं काफी उत्सुक हूं। दर्शक मेरे इस अवतार को कितना पसंद करते हैं यह जानने का बेसब्री से इंतजार रहेगा।’ ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इतने दिनों की नफरत क्या रंग लाएगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए यह देखने वाली बात होगी कि उनकी यह मुलाकात वैसी ही होगी, जैसा उन्होंने सोचा है या फिर कोई तमाशा होगा? साथ ही डैनी शर्मा के अनोखे अंदाज से अनंग देसाई दर्शकों को हैरान कर देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।