Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौ करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'भाग मिल्खा भाग'

    By Edited By:
    Updated: Wed, 07 Aug 2013 04:16 PM (IST)

    नई दिल्ली। महान भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' [बीएमबी] ने कई रिकॉर्ड कायम कर डाले है। इस साल सौ करोड़ के क्लब में ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। महान भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' [बीएमबी] ने कई रिकॉर्ड कायम कर डाले है। इस साल सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली यह दूसरी फिल्म बन गई है। 11 जुलाई को रिलीज राकेश ओम प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 24 दिन के अंदर करीब 104 करोड़ रुपये की कमाई की है। इससे पहले इस साल रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण अभिनीत ये जवानी है दीवानी सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बीएमबी' सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 21 वीं फिल्म है। रमजान के महीने में रिलीज फिल्मों से ज्यादा कारोबार की उम्मीद नहीं की जाती, लेकिन बीएमबी ने इस मिथक को भी तोड़ दिया है। यह फिल्म रमजान के महीने में सौ करोड़ की कमाई वाली पहली फिल्म बन गई है। खास बात यह है कि इस क्लब में शामिल होने वाली यह एकमात्र फिल्म है जिसमें कोई नामी गिरामी कलाकार नहीं है। फिल्म सिनेमाघरों में अभी भी चल रही है। मगर ईद पर शाहरुख खान अभिनीत चेन्नई एक्सप्रेस के रिलीज होने के बाद इसके बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई करने की उम्मीद नहीं की जा रही है।

    सलमान की दबंगई कायम :-

    सौ करोड़ के क्लब का बादशाह तो सलमान खान को ही कहा जाएगा। उनकी पांच फिल्मों-दबंग, दबंग-2, रेडी, बॉडीगार्ड और एक था टाइगर ने सौ करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। हालांकि आमिर खान अभिनीत थ्री इडियट्स कमाई के मामले में इस क्लब में शीर्ष पर है। फिल्म ने करीब 202 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे नंबर पर सलमान अभिनीत एक था टाइगर आती है जिसने 195 करोड़ रुपये की कमाई की थी। तीसरे नंबर पर 185 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली 'ये जवानी है दीवानी' है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर