Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT Horror Movies: बॉलीवुड की इन हॉरर फिल्मों को IMDb पर मिली सबसे ज्यादा रेटिंग, रूह कंपा देने वाला है हर सीन

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Wed, 22 Mar 2023 10:40 AM (IST)

    Best Bollywood Horror Movies According To IMDb Rating बॉलीवुड में लंबे समय से हॉरर फिल्में बन रही है। ओटीटी प्लेटफॉर्म के आने के बाद कॉन्टेंट के मामले में हॉरर फिल्में और बेहतर बनने लगी हैं। आइए ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Best Bollywood Horror Movies According To IMDb Rating, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Best Bollywood Horror Movies According To IMDb Rating: कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन और एडवेंचर से लेकर हॉरर तक, फिल्मों का दायरा बहुत बड़ा है। इनमें सबसे अलग और रोमांचक जॉनर हॉरर है। इन फिल्मों की कहानी और बनाने का प्रोसेस बाकियों से थोड़ा अलग होता है। यहां तक कि हॉरर फिल्मों की ऑडियंस भी कुछ अलग होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर किसी के लिए हॉरर फिल्में देखना हमेशा मजेदार नहीं होता। वहीं, इसे पसंद करने वाले हर बार एक लेवल आगे का कॉन्टेंट चाहते हैं। ऐसे ही कुछ दर्शकों के लिए यहां उन फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आईएमडीबी (IMDb) पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है और ये फिल्में ओटीटी पर भी देखी जा सकती है।

    तुम्बाड  (Tumbbad)

    साउथ फिल्म तुम्बाड का निर्देशन राहिल अनिल बर्वे ने किया है। हॉरर और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को आईएमडीबी पर सबसे ज्यादा 8.2 रेटिंग मिली है। फिल्म की कहानी एक दिलचस्प प्लॉट के साथ लालच के नुकसान से रूबरू कराती है। तुम्बाड ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर उपलब्ध है।

    रात (Raat)

    1992 में आई इस फिल्म को राम गोपाल वर्मा ने बनाया है। फिल्म की कहानी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका जिंदगी तब बदल जाती है जब वो नए घर में शिफ्ट होते हैं। नए घर में आते ही उनके साथ कुछ अजीब घटनाएं होने लगती है और बाद में उनकी बेटी मिनी पर एक चुड़ैल का साया भी आ जाता है। रात को आईएमडीबी पर 7.1 रेटिंग मिली है। ओटीटी की बात करें तो रात को जी5 पर देखा जा सकता है।

    बुलबुल (Bulbbul)

    अनविता दत्त गुप्तन के निर्देशन में बनी बुलबुल साल 2020 में रिलीज हुई थी। फिल्म में परियों की कहानी दिखाई गई थी, लेकिन बुलबुल में परियां ऐसे मर्दों को मौत के घाट उतार देती हैं, जो औरतों को परेशान करते हैं। फिल्म एक सोशल मैसेज के साथ आती है। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। आईएमडीबी पर बुलबुल को 6.5 रेटिंग मिली है।

    राज (Raaz)

    डिनो मोरिया, बिपाशा बसु और आशुतोष राणा के लीड रोल वाली राज को आईएमडीबी पर 6.6 रेटिंग दी गई है। फिल्म की कहानी एक मैरिड कपल आदित्य और संजना के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी जिंदगी में उस वक्त भूचाल आ जाता है जब एक जिद्दी आत्मा इनके पीछे पड़ जाती है और वो आदित्य को मारकर अपने साथ ले जाने की कोशिश करती है। राज को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।  

    परी (Pari)

    अनुष्का शर्मा स्टारर परी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म को आईएमबीडी पर 6.6 रेटिंग मिली है। फिल्म में अनुष्का ने रुखसाना नाम की एक चुड़ैल का किरदार निभाया है, जिसके पास सुपरनैचुरल पावर्स है और उसे एक इंसान से प्यार हो जाता है।