Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anjana Bhowmick Died: बंगाली एक्ट्रेस अंजना भौमिक का हुआ निधन, जीशु सेनगुप्ता से था खास नाता

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Sat, 17 Feb 2024 04:05 PM (IST)

    Anjana Bhowmick Passed Away इस वक्त बंगाली फिल्म इंडस्टंरी से बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। दिग्गज अदाकारा अंजना भौमिक का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि सांस की समस्या से जूझ रहीं अंजना ने 79 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है।

    Hero Image
    अंजना भौमिक ने दुनिया को कहा अलविदा (Photo Credit-Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anjana Bhowmick Death: कई कलाकार ऐसे होते हैं जो अपनी अदाकारी के लिए लंबे अरसे तक जाने जाते हैं। फिर चाहें वो इस दुनिया में मौजूद हूं या फिर नहीं। इस मामले में अब बंगाली फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज एक्ट्रेस अंजना भौमिक का नाम जुड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    79 साल उम्र में अंजना का निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर सामने आते ही मनोरंजन जगत में मातम पसर गया है। लंबे समय से वह सांस की समस्या से जूझ रहीं, अंजना भौमिक 17 फरवरी यानी आज जिंदगी की जंग को हार गई हैं। 

    नहीं रहीं बंगाली एक्ट्रेस अंजना भौमिक

    शनिवार को अंजना भौमिक के देहांत की सूचना मिलते ही उनके फैंस का दिल टूट गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक आज सुबह 10:30 बजे अंजना ने कोलकाता के निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। हाल ही में उन्हें इस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था।

    क्योंकि वरिष्ठ एक्ट्रेस को बढ़ती उम्र के साथ स्वास्थ्य संबंधी समस्या और सांस लेने परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में अंजना भौमिक के निधन से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। बता दें कि उनकी फैमिली में दो बेटियां नीलंजना सेनगुप्ता और चंदना भौमिक मौजूद हैं। 

    बतौर अदाकारा अंजना भौमिक ने 60 से लेकर 80 के दशक में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में कई शानदार फिल्मों में अपनी शानदार अदाकारी की छाप छोड़ी। इस दौरान अंजना ने राजद्रोही, नायिका संगबध, काखनू मेख, सुख सरी और निशीबसर जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया। 

    मालूम हो कि अंजना भौमिक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1964 में आई बंगला फिल्म अंशुत्प छंद नामकल फिल्म के जरिए की थी। इंडस्ट्री में उनके सुनहरे योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। 

    जीशु सेनगुप्ता से अंजना का खास नाता

    द ट्रायल, स्काई फायर, टाइपराइटर और कर्मिनल जस्टिय जैसी वेब सीरीज में अपने अभिनय का लोह मनवाने वाले बंगाली कलाकार जीशु सेनगुप्ता का अंजना भौमिक से खास नाता था। दरअसल अंजना की बेटी नीलंजना जीशु की धर्मपत्नी हैं और उसके हिसाब से आज जीशु की सासू मां की मौत हो गई है। 

    ये भी पढ़ें- IPS बहन की सच्ची कहानी पर Kavita Chaudhary ने बनाई थी 'उड़ान', शेखर कपूर-सतीश कौशिक ने भी निभाई थी अहम भूमिका

    comedy show banner
    comedy show banner