Bell Bottom में जानें अक्षय कुमार के कारण कैसे लारा दत्ता बनी इंदिरा गांधी, पढ़ें पूरी खबर
बेल बॉटम को लेकर रंजीत तिवारी कहते है हमें बहुत से वीडियो और क्लिप मिले ताकि लारा इंदिरा गांधी की बॉडी लैंग्वेज को समझ सकेl जब लारा दत्ता ने पहला शॉट ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म 'बेल बॉटम' में लारा दत्ता इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगीl उनके लुक को काफी पसंद किया गया हैl इस फिल्म में अक्षय कुमार की अहम भूमिका हैl हालांकि निर्देशक रंजीत तिवारी ने खुलासा किया कि यह उनका नहीं बल्कि अक्षय कुमार का आईडिया था कि वह लारा दत्ता को इंदिरा गांधी की भूमिका के लिए लेl
इस बारे में बताते हुए रंजीत ने कहा, 'जब लारा दत्ता का चयन हो गयाl हमने विक्रम गायकवाड नामक मेकअप एक्सपर्ट को कहा कि वह लारा दत्ता का प्रोस्थेटिक करेंl मैंने विक्रम गायकवाड जी से कह दिया था कि लारा दत्ता इंदिरा गांधी की तरह लगनी चाहिएl जब मैं लारा दत्ता का मेकअप होने के बाद देखने गया तो मैं लारा दत्ता को बिल्कुल भी पहचान नहीं पायाl'
View this post on Instagram
निर्देशक ने आगे यह भी कहा कि लारा दत्ता ने सेट पर आने के पहले कड़ी मेहनत की थीl रंजीत तिवारी कहते है, 'हमें बहुत से वीडियो और क्लिप मिले ताकि लारा इंदिरा गांधी की बॉडी लैंग्वेज को समझ सकेl जब लारा दत्ता ने पहला शॉट दिया, वह बिल्कुल इंदिरा गांधी की तरह लग रही थीl' बेल बॉटम की कहानी एक एयर क्राफ्ट के हाईजैक होने पर आधारित है जिसे बचाने के लिए अक्षय कुमार, हुमा कुरेशी और वाणी कपूर प्रयास करते हैंl अक्षय कुमार फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी भूमिका काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करने हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl बेल बॉटम जल्द रिलीज होने वाली है।
View this post on Instagram
लारा दत्ता फिल्म अभिनेत्री हैl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl वह अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों में काम कर चुकी हैl अक्षय कुमार और उनकी जोड़ी काफी पसंद की गई हैl लारा दत्ता ने महेश भूपति से शादी कर ली हैl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।