Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kangana Ranaut की इमरजेंसी से पहले इंदिरा गांधी पर डिब्बाबंद हुई है वेब सीरीज, मुख्य किरदार में थीं विद्या बालन

    Updated: Sat, 07 Sep 2024 01:23 PM (IST)

    बॉलीवुड के बाद पॉलिटिक्स में एंट्री ले चुकीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में हैं। उनके लाइमलाइट में रहने की वजह फिल्म का पोस्टपोन होना है जिससे एक्ट्रेस और उनके चाहने वालों को ठेस जरूर पहुंचीं। लेकिन इस पॉलिटिकल ड्रामा से पहले सेम सब्जेक्ट पर बी टाउन की एक अन्य नामी एक्ट्रेस के साथ एक सीरीज बननी थी जो कि अधर में लटक गई।

    Hero Image
    कंगना रनौत और विद्या बालन. फोटो क्रेडिट - इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म 'इमरजेंसी' के पोस्टपोन होने से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को काफी झटका लगा है। उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के 6 सितंबर को न रिलीज होने पर खेद जताया था। 'इमरजेंसी' फिल्म में कंगना, इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंगना से पहले कोई और एक्ट्रेस इस रोल को करने वाली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'इमरजेंसी' कंगना रनौत की वह फिल्म है, जिसमें न सिर्फ उन्होंने एक्टिंग की है, बल्कि वही इसकी डायरेक्टर भी हैं। अब यह फिल्म कब रिलीज होगी, इसका पता तो बाद में ही लगेगा। फिल्म पोस्टपोन होने से पहले और अब भी सुर्खियों में बनी हुई है। इस बीच खबर है कि सेम सब्जेक्ट पर बॉलीवुड की कोई और एक्ट्रेस इंदिरा गांधी का रोल करने वाली थीं।

    कंगना से पहले ये एक्ट्रेस बनती विद्या

    कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' से पहले विद्या बालन (Vidya Balan), सागरिका घोष की 2017 में पब्लिश हुई बुक- इंदिरा- इंडियाज मोस्ट पावरफुल प्राइम मिनिस्टर में इंदिरा गांधी का रोल करने वाली थीं। यह फिल्म न होकर वेब सीरीज होती, जिसे विद्या के पति सिद्धार्थ रॉय कपूर अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले प्रोड्यूस करने वाले थे।

    इसलिए डिब्बाबंद हुआ प्रोजेक्ट?

    विद्या ने 2019 में फर्स्टपोस्ट को दिए इंटरव्यू में बताया था कि इस वेब सीरीज को 'द लंचबॉक्स' फेम रितेश बत्रा बनाने वाले थे। इसकी कहानी में बार-बार कुछ डेवलप्मेंट हो रहे हैं। उन्होंने कहा था कि इंदिरा गांधी पर बनने वाली वेब सीरीज की स्क्रिप्ट पर दोबारा से काम हो रहा है और फाइनल वर्जन के बाद ही उनके पास स्क्रिप्ट आएगी।

    विद्या ने ये भी बताया था कि उन्हें पांच साल पहले कई लोगों से इस रोल को बड़े पर्दे पर प्ले करने का ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने यह कहकर ऑफर रिजेक्ट कर दिया कि उन्हें इस रोल पर अभी परमिशन नहीं है। सिल्वर स्क्रीन से ज्यादा वेब सीरीज पर काम आसान होता है।

    यह भी पढ़ें: Exclusive: धमकियों के बीच कंगना रनौत ने बढ़ाया था मदद का हाथ, सनोज मिश्रा ने एक्ट्रेस की तारीफ में पढ़े कसीदे