Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kalki 2898 AD: 39 साल पहले इस फिल्म में भी साथ दिखे थे अमिताभ बच्चन और Kamal Haasan, ये साउथ का एक्टर भी था शामिल

    अभिनेता अमिताभ बच्चन और कमल हासन का नाम इस वक्त फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे कई कलाकार मौजूद हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कल्कि से पहले अमिताभ और कमल एक साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुके हैं। उनकी वो फिल्म 39 साल पहले रिलीज हुई थी।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Wed, 26 Jun 2024 03:06 PM (IST)
    Hero Image
    इस फिल्म में मौजूद थे अमिताभ और कमल (Photo Credit-Jagran)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। निर्देशक नाग अश्विन की साई-फाई कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) का नाम इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है। प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण स्टारर कल्कि की रिलीज में बहुत कम समय बाकी रह गया है। इस मूवी में अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकार सालों बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले भी अमिताभ और कमल (Kamal Haasan) एक संग बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुके हैं। आज 'हिट फिल्में, सुपरहिट किस्से' में हम इन दोनों लीजेंड की उस मूवी के बारे में चर्चा करेंगे, जिसे 39 साल पहले रिलीज किया गया था। 

    इस फिल्म में पहली बार साथ दिखे थे अमिताभ और कमल

    एक तरफ जहां अमिताभ बच्चन को हिंदी सिनेमा जगत का महानायक माना जाता है, तो वहीं दूसरी तरफ कमल को साउथ सिनेमा के वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर पहचाना जाता है। जब ये दोनों दिग्गज किसी फिल्म में एक साथ होते हैं, तो उसके हिट होने की पूरी गारंटी मानी जाती है। 

    ये भी पढ़ें- 24 साल बाद Shah Rukh Khan को लेकर कमल हासन का बड़ा खुलासा, बोले- हे राम फिल्म की फीस...

    Photo Credit-X

    इसका उदाहरण साल 1985 में आई फिल्म गिरफ्तार (Geraftaar 1985) के जरिए आसानी से लगाया जा सकता है। इस फिल्म का निर्देशक प्रयाग राज ने किया था। अमिताभ और कमल की इस फिल्म में साउथ के एक और दिग्गज कलाकार रजनीकांत भी अहम भूमिका मौजूद थे। 

    Photo Credit-IMDb

    मूवी में दो भाईयों की कहानी को दिखाया गया है, जो एक हत्या के आरोप में उलझे रहते हैं। फिल्म गिरफ्तार में शक्ति कपूर, रंजीत, पूनम ढिल्लो और माधवी जैसे कलाकार भी शामिल थे।

    अमिताभ के रोल में किया गया बदलाव

    फिल्म गिरफ्तार के लिए अमिताभ बच्चन को बतौर कैमियो रोल शामिल करना मेकर्स की प्लानिंग की थी। लेकिन बाद में इसमें बदलाव किया गया। आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के निर्माता बिग बी को इस फिल्म गेस्ट रोल के आधार पर रखना चाहते थे। लेकिन जब फिल्म ऑन द फ्लोर हुई और कहानी के मद्देनजर रखते हुए, इसमें फेरबदल करना पड़ा। ऐसे अमिताभ गिरफ्तार का फुल टाइम पार्ट बने। 

    Photo Credit-IMDb

    बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी गिरफ्तार

    फिल्म गिरफ्तार के जरिए अमिताभ बच्चन और कमल हासन पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए थे। आलम ये रहा कि इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चखा। उम्मीद है कि कल्कि के जरिए ये दोनों सुपरस्टार इतिहास दोहराते हुए नजर आ सकते हैं।

    Photo Credit-IMDb

    कल रिलीज होगी कल्कि 2898 एडी

    लंबे इंतजार के बाद 27 जून यानी कल प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।फिल्म का ट्रेलर देख फैंस की एक्साइटमेंट लेवल पहले से ही काफी हाई हो रखी है और मूवी को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है।

    जहां एक तरफ कल्कि में बिग बी अश्वत्थामा का रोल प्ले कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कमल हासन खलनायक की भूमिका में दिखेंगे। 

    ये भी पढ़ें- Hindustani 2: 'सेनापति' बनकर फिर लौट रहे हैं कमल हासन, ट्रेलर देखते ही करेगा टिकट बुक करने का मन