Animal में रणबीर कपूर से पहले साउथ के डायरेक्टर्स ने थामा इन एक्टर्स का हाथ, हर बार बॉक्स ऑफिस पर लाये भूचाल
Animal Actor Ranbir Kapoor अक्षय कुमार से लेकर शाह रुख खान तक कई एक्टर्स साउथ के डायरेक्टर्स संग काम कर चुके हैं। जब भी साउथ और नॉर्थ की इस जोड़ी ने साथ काम किया है बॉक्स ऑफिस पर भूचाल लेकर आए हैं। हाल ही में जवान में शाह रुख और एटली की जोड़ी देखने मिली थी। जल्द एनिमल में रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा साथ काम करते नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एनिमल को लेकर रणबीर कपूर लगातार खबरों में बने हुए हैं। फिल्म के ट्रेलर में सामने आया एक्टर का वायलेंट लुक फैंस के बीच चर्चा बटोर रहा है। अब तक लवर ब्वॉय के किरदार में नजर आने वाले रणबीर पहली बार बिल्कुल डिफरेंट अवतार में नजर आएंगे।
बॉलीवुड में पिछले कुछ सालों से साउथ डायरेक्टर्स हिंदी फिल्मों में हाथ आजमा रहा है। जब भी ऐसा हुआ है, हर बार उन्होंने कुछ अलग करने की कोशिश की है।
यह भी पढ़ें- Animal: रश्मिका मंदाना नहीं थीं 'एनिमल' के लिए पहली पसंद, रणबीर कपूर के अपोजिट इस एक्ट्रेस की होनी थी एंट्री
रणबीर का जुनून से भरा किरदार
अक्षय कुमार से लेकर शाह रुख खान तक, कई एक्टर्स को अब तक साउथ डायरेक्टर्स का साथ मिल चुका है। इसके साथ ही स्टार्स को पर्दे पर अपनी छवि से हटकर कुछ अलग करने को मिला है। एनिमल में रणबीर कपूर एक नए लुक में नजर आ रहे हैं। उनका जुनून से भरा किरदार लोगों के बीच फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है। ऐसे ही कुछ फिल्मों की ओर नजर डालते है, जब साउथ के डायरेक्टर्स ने बॉलीवुड एक्टर्स के करियर का तख्ता पलट कर दिया....
जवान
शाह रुख खान ने जवान में डबल रोल निभाया। फिल्म को साउथ डायरेक्टर एटली कुमार के डायरेक्ट किया। उन्होंने शाह रुख खान को फिल्म में बिल्कुल अलग अवतार दिया। सफेद बाल, टोन्ड बॉडी के साथ किंग खान पहली बार जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए। उनका रिफ्रेशिंग रफ एंड टफ लुक दर्शकों को बेहद पसंद आया। इसके अलावा शाह रुख खान के बिना बाल वाले लुक ने भी चर्चा बटोरी थी।
कबीर सिंह
एनिमल से पहले संदीप रेड्डी वांगा फिल्म कबीर सिंह लेकर आए थे। ये उनकी हिंदी डेब्यू फिल्म थी। कबीर सिंह तेलुगु फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है। फिल्म में संदीप रेड्डी वांगा ने शाहिद कपूर को लीड रोल में लिया था। कबीर सिंह में उन्होंने जिस अंदाज में एक्टर को प्रेजेंट किया, वो आइकोनिक बन गया। शाहिद बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकार है, लेकिन अब उनके इस अवतार में कोई डायरेक्टर पेश नहीं कर पाया।
राउडी राठौड़
राउडी राठौड़ साउथ ही सुपरहिट फिल्म विक्रमारकुडु का हिंदी रीमेक है। फिल्म को प्रभु देवा ने डायरेक्ट किया था। वहीं, अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया था। राउडी राठौड़ में अक्षय कुमार के एक्शन और कॉमेडी ने फिल्म को हिंदी में भी सुपर हिट बना दिया था। अक्षय का लुक और अलग किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आया था।
विक्रम वेधा
विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आए। वहीं, फिल्म का डायरेक्शन पुष्कर और गायत्री की जोड़ी ने किया था। 2022 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो ज्यादा खलबली नहीं मचाई, लेकिन ऋतिक और सैफ डिफरेंट लुक में नजर आए।
यह भी पढ़ें- Animal: 'एडल्ट कभी खुशी कभी गम है एनिमल', रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म को डार्क बताने पर दिया ये जवाब
गजनी
आमिर खान स्टारर गजनी पहली फिल्म है, जिसने बॉलीवुड में 100 करोड़ क्लब का ट्रेंड शुरू किया। फिल्म को साउथ डायरेक्टर एआर मुरुगुदास ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में उन्होंने आमिर के लुक पर बारीकी से काम किया था। आमिर खान, गजनी में हैवी बॉडी और डेंजरस लुक में नजर आए थे, जो उनके करियर में अब तक का बिल्कुल अलग लुक था। गजनी ने बॉक्स ऑफिस पर भी खूब नोट छापे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।