Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेम चोपड़ा से लेकर रंजीत तक इन विलेन्स की बेटियां हैं बेहद खूबसूरत, बॉलीवुड में आ जाए तो ढाह दे कहर

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Tue, 26 Jul 2022 10:27 PM (IST)

    Beautiful daughters of Bollywood villains बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर रहे हैं जिन्होंने हीरो नहीं ब्लकि विलेन बनकर खूब नाम कमाया। इनमें रंजीत प्रेम चोपड़ा और अमजद खान जैसे नाम शामिल है। फैंस पर्दे पर इनसे चाहे जितना डरते हो लेकिन इनकी पर्सनल लाइफ में काफी दिलचस्पी रखते हैं।

    Hero Image
    Beautiful daughters of Bollywood villains Shakti Kapoor, Prem Chopra Ranjit...

    नई दिल्ली, जेएनएन।(Beautiful Daughters of Bollywood Villains) बॉलीवुड में विलेन की बात करते ही प्रेम चोपड़ा, रंतीज, शक्ति कपूर और अमजद खान जैसे एक्टर्स याद आने लगते हैं। इन्होंने फिल्मों में इतने खूंखार किरदार निभाए हैं कि लोग रील क्या रियल लाइफ में भी इन्हें विलेन के ही रुप में पहचानने लगें। फिल्मों के अलावा लोगों को इनके पर्सनल लाइफ में भी काफी दिलचस्पी रही है। इनमें से कई विलेन्स की बेटियां इतनी खूबसूरत हैं कि देखने वाला भी हैरान रह जाता है। आज कुछ ऐसे ही विलेन्स के बारे में बात करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहनीश बहल

    मोहनीश बहल ने 1992 में एकता सोहनी संग शादी की थी और उनकी दो बेटियां है, जिनके नाम प्रनूतन बहल और कृषा बहल हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mohnish Bahl (@mohnish_bahl)

    प्रनूतन, सलमान खान की फिल्म नोटबुक के साथ बॉलीवुड में डेब्यू भी कर चुकी हैं। हालांकि, फिल्म फ्लॉप रही थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Pranutan Bahl (@pranutan)

    रंजीत

    रंजीत बीते दौर के जाने-माने विलेन रहे हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी। रंजीत के दो बच्चे है, एक बेटा जीवा बेदी और बेटी दिव्यांका बेदी। दिव्यांका फिल्मों में तो काम नहीं करती, लेकिन खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Divyanka Bedi (@gigi_b.e)

    शक्ति कपूर

    शक्ति कपूर बॉलीवुड के क्राइम मास्टर गोगो कहलाते हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में की हैं। शक्ति कपूर ने 1982 में शिवांगी कोल्हापुरी से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं। बेटे का नाम सिद्धांत कपूर और बेटी श्रद्धा कपूर से तो पूरा देश ही वाकिफ। श्रद्धा बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

    अमजद खान

    फिल्म शोले में गब्बर का किरदार निभाने वाले अमजद खान के फैंस हर जेनेरेशन में देखने को मिल जाते हैं। अमजद खान ने शैला खान से शादी की थी और उनके तीन बच्चे हैं। दो बेटे सीमाब खान, शदाब खान हैं और एक बेटी अहलम खान हैं। अहलम खान देखने में बेहद सुंदर हैं। वे भले ही फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन एक फेमस थिएटर आर्टिस्ट हैं। उन्होंने साल 2011 में थिएटर अभिनेता जफर कराचीवाला से शादी की और उनका एक बेटा मिहैल भी है।  

    प्रेम चोपड़ा

    70 से 80 के दशक में प्रेम चोपड़ा हिंदी फिल्मों के पॉप्यूलर विलेन रहे हैं। अभनेता का डायलॉग प्रेम चोपड़ा नाम हैं मेरा आज तक एक कल्ट है। प्रेम चोपड़ा की तीन बेटियां हैं, रकिता चोपड़ा, पुनीता चोपड़ा और प्रेरणा चोपड़ा। तीनों ही खूबसूरत नैन- नक्श वाली हैं। रकिता ने डिजाइनर राहुल नंदा से तो पुनीता ने अभिनेता विकास भल्ला से शादी की है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Vikas Bhalla (@vikasvijaybhalla)

    तीसरी बेटी ने प्रेरणा ने अभिनेता शरमन जोशी से शादी की है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sharman Joshi (@sharmanjoshi)