Ranveer Vs Wild with Bear Grylls: बेयर ग्रिल्स ने मांगा रणवीर सिंह का अंडरवियर, बोले- इससे तो पूरा जंगल जला दूंगा
Ranveer Vs Wild with Bear Grylls बेयर ग्रिल्स ने रणवीर सिंह से उनका अंडरवियर मांग लिया। रणवीर सिंह को भी मजबूरी में देने पड़ा। बेयर ने एक्टर के अंडरपै ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। Ranveer Vs Wild with Bear Grylls: रणवीर सिंह ने एडवेंचर शो मैन वर्सेज वाइल्ड में 36 घंटों तक जान हथेली पर लिए नजर आए। जैसी की रणबीर बता चुके है कि वो इस शो में सिर्फ और सिर्फ दीपिका के लिए स्पेशल फूल सर्बिका रमोन्डा लाने गए थे। पति की ख्वाहिश पूरी करने के लिए उन्हें अपने अंडर गारमेंट्स की भी कुर्बानी देनी पड़ी थी। बेयर ग्रिल्स ने रणबीर से कहा कि उनका अंडर पैंट काफी काम का है।
Ranveer Vs Wild with Bear Grylls: बेयर ने मांगी रणवीर की चड्डी
बेयर ग्रिल्स के शो में दीपिका के लिए फूल लाना काफी महंगा पड़ गया। सर्बिका रमोन्डा तक पहुंचने का रास्ता काफी खतरनाक था। रणवीर और बेयर ग्रिल्स के रास्ते में एक अंधेरी गुफा आई। मगर गुफा के अंदर जाने के लिए उनके पास रोशनी नहीं थी, इसका ही जुगाड़ करने के लिए बेयर को मशाल जैसा कुछ बनाना था। उन्होंने एक लंबी लकड़ी ली और एक कपड़ा खोजने लगे। तब बेयर ने रणवीर की अंडरपैंट्स मांगी। इसे देने से रणवीर ने मना किया। तो बेयर ने मजाकिया अंदाज में कहा- चड्डी तो मैं निकालकर रहूंगा। रणवीर और बेयर ने इसे लेकर काफी हंसी मजाक भी किया।
Ranveer Vs Wild with Bear Grylls: रणवीर सिंह के अंडर गार्मेंट से जलाई आग
हालांकि इसके बाद रणबीर ने अपना अंडरवियर निकाल कर बेयर को दे दिया। रणवीर की ये चड्डी मिलने के बाद बेयर ने कहा- मैं तुम्हारी चड्डी से पूरा जंगल जला सकता हूं। रणवीर की चड्डी तेजी से जलेगी- यह कहते हुए बेयर ने कपड़े पर लिप बाम लगाया और चाकू के पिछले हिस्से से चिंगारी निकालने की कोशिश करने लगे। आखिरकार आग जल गई और बेयर ने रणबीर से कहा- तुम्हारी चड्डी ने जान बचा ली। गुफा के अंदर दोनों को एक सांप भी मिला, जिसके बाद तो रणबीर सिंह की चीख ही निकल गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।