Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Batla House Box Office Collection Day 14: John Abraham और Mrunal Thakur की मूवी 100 करोड़ से इतना दूर

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 29 Aug 2019 08:19 PM (IST)

    Batla House Box Office Collection Day 14 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुआ बाटला हाउस 100 करोड़ के करीब है और इस वीकेंड फिल्म से अच्छी कमाई की उम्म ...और पढ़ें

    Hero Image
    Batla House Box Office Collection Day 14: John Abraham और Mrunal Thakur की मूवी 100 करोड़ से इतना दूर

    नई दिल्ली, जेएनएन। Batla House Box Office Collection Day 14: जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म बाटला हाउस 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, सोनाक्षी सिन्हा और विद्या बालन स्टारर मिशन मंगल से हुई थी। इस टक्कर से बाटला हाउस के कलेक्शन पर फर्क पड़ा। अब 14 दिन बाद फिल्म ने बुधवार को लगभग 1 से 2 करोड़ के बीच कमाई कर ली है। जानकारी के मुताबिक फिल्म ने कुल कलेक्शन लगभग 90 करोड़ रुपये हासिल कर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीक डेज होने के चलते इस समय फिल्मों की कमाई में कमी आई है। फिल्म बाटला हाउस की भी यही स्थिति है। फिल्म मिशन मंगल और बाटला हाउस के बीच हुए क्लैश से बाटला हाउस को नुकसान ज्यादा हुआ है क्योंकि कलेक्शन के मामले में फिल्म पिछड़ गई है। लेकिन फिर भी 14 दिनों में फिल्म ने 90 करोड़ का आंकड़ा लगभग छू लिया है। वहीं मिशन मंगल करीब 170 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। 

    अगर बात करें आने वाले दिनों की तो वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में जरुर इजाफा हो सकता है लेकिन फिल्म के सामने साहो जैसी बड़ी चुनौती होगी। साथ में मिशन मंगल भी जो अच्छी कमाई करते हुए आगे बढ़ रही है। इस शुक्रवार 30 अगस्त को साहो रिलीज होने जा रही है। यह बड़े बजट की फिल्म है जिसका असर बाकी फिल्मों पर हो सकता है। फिल्म में बाहुबली प्रभास और श्रद्धा कपूर की अहम भूमिका है। 

    यह भी पढ़ें: Mission Mangal Box Office Collection Day 13: 200 करोड़ की राह नहीं इतनी आसान, साहो से होगी टक्कर

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    ‘Tu khel aisi baazi ke pachaad sake na koi, ho lahu jo tera raazi toh lakaar sake na koi’. The powerful lyrics of #JakoRakheSaiyan will surely give you a glimpse of the emotional turmoil that a cop goes through. @TheJohnAbraham @rochakkohli @navraj_hans #GautamSharma @ghuggss @nikkhiladvani @writish1 @tseriesfilms #BhushanKumar @divyakhoslakumar #KrishanKumar @emmayentertainment @onlyemmay @madhubhojwani @johnabrahament @bakemycakefilms @sandeep_leyzell @shobhnayadav @panorama_studios #APMP @anandpandit @anandpanditmotionpicture

    A post shared by Mrunal Thakur🌸🌼🌸 (@mrunalofficial2016) on

    यह भी पढ़ें: Batla House Box Office Collection Day 13: John Abraham अब Mission 100 करोड़ की ओर

    (नोट: सभी आंकड़े ट्रेड सूत्रों से लिए गए हैं जिसमें अंतिम बदलाव संभव है)

    (फोटो क्रेडिट: मृणाल ठाकुर इंस्टाग्राम )