Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bappi Lahiri Death: लता मंगेशकर ने जब इस चीज में की थी बप्पी लहरी की मदद, सिंगर के साथ था बचपन से मां-बेटे जैसा रिश्ता

    By Anand KashyapEdited By:
    Updated: Wed, 16 Feb 2022 12:44 PM (IST)

    Bappi Lahiri Death News बप्पी लहरी लता मंगेशकर को अपनी मां की तरह मानते थे। दोनों के बीत बेहद खास रिश्ता था। दिग्गज गायिका उन्हें बचपन से जानती थीं। चार साल की उम्र में पहली बार बप्पी लहरी लता मंगेशकर से मिला थे।

    Hero Image
    संगीतकार बप्पी लहरी और स्वर कोकिला लता मंगेशकर, Instagram : bappilahiri_official_

    नई दिल्ली, जेएनएन। यह महीना मनोरंजन जगत के लिए काफी निराशाजन रहा है। बीते 10 दिनों के अंदर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने अपने दो दिग्गज गायकों को हमेशा से लिए खो दिया है। बप्पी लहरी का निधन 16 फरवरी को हुआ है। जबकि उनसे 10 दिन पहले स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने इस दुनिया का अलिवदा कहा है। बप्पी लहरी और लता मंगेशकर के बीच काफी खास रिश्ता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बप्पी लहरी दिग्गज गायिका को अपनी मां मानते थे। उनका लता मंगेशकर के साथ बचपन से बेटे जैसा रिश्ता था। इस बात का खुलासा खुद बप्पी लहरी ने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए किया था। साल 2012 में अखबार से बातचीत करते हुए बप्पी लहरी ने बताया था कि लता मंगेशकर उन्हें तब से जानती थीं, जब वह महज 4 साल के थे।

    बप्पी लहरी ने कहा था, 'मैं 4 साल का था, जब कोलकाता के ईडन गार्डन इलाके में जहां हम रहते थे, लताजी ने घर आकर मुझे आशीर्वाद दिया। मेरे पास अभी भी उनकी गोद में बैठे हुए मेरी एक तस्वीर है। उन्होंने मेरे पिता (अपरेश लहरी) के लिए कई बांग्ला गाने गाए, जो कोलकाता के जाने-माने संगीतकार थे। तब से उन्होंने मुझे सपोर्ट किया। उन्होंने मेरी पहली रचना एक बंगाली फिल्म दादू में गाया था। अगर लता जी ने मेरे लिए गाना नहीं गाया होता, तो मैं मुकाबले से बाहर हो जाता।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Bappi Lahiri (@bappilahiri_official_)

    दिवंगत गायक ने लता मंगेशकर के बारे में आगे कहा था, 'मेरा पहला बड़ा बॉलीवुड हिट स्कोर आमिर खान के पिता ताहिर हुसैन की फिल्म जख्मी थी। उसमें लताजी ने 'अभी भी दुश्मनी' और 'आओ तुझे चांद पे ले जाऊं' गाया था। दोनों गाने हिट हुए थे।' इसके अलावा बप्पी लहरी ने लता मंगेशकर के बारे में और भी ढेर सारी बातें की थीं। वहीं दिग्गज गायिका के निधन पर अपनी चार साल की उम्र की पुरानी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर श्रद्धांजलि दी थी।

    बप्पी लहरी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लता मंगेशकर के साथ अपनी बचपन की तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में बप्पी दा लता मंगेशकर के गोद में बैठे दिखाई दे रहे थे। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में 'मां' लिखा था। लता मंगेशकर के निधन पर बप्पी लहरी की यह तस्वीर भी जमकर वायरल हुई थी। उनके फैंस उनकी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी।