Adipurush: नेपाल में भारतीय फिल्मों से बैन हटा, लेकिन आदिपुरुष को नहीं मिली राहत
Adipurush Nepal Ban आदिपुरुष में प्रभास की अहम भूमिका है। उन्होंने राघव की भूमिका निभाई है। वहीं कृति सेनन ने जानकी की भूमिका निभाई है। लंकेश की भूमिका में सैफ अली खान है। नेपाल में शुक्रवार से हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू हो गई है लेकिन आदिपुरुष नहीं दिखाई जा रही है। इस फिल्म के एक डायलॉग को लेकर विवाद हो गया है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Nepal Ban: आदिपुरुष फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद होने के बाद नेपाल के कई मेयरों ने मिलकर फिल्म की स्क्रीनिंग व भारत की अन्य हिंदी फिल्मों की रिलीज पर रोक लगा दिया था। इसके बाद, नेपाल की एक कोर्ट ने बैन को खारिज कर नेपाल की स्थानीय सेंसर बोर्ड द्वारा पास फिल्मों को दिखाने का आदेश दिया था।
नेपाल में आदिपुरुष पर लगा बैन क्या हटा लिया गया है?
अब खबर आई है कि नेपाल में सभी हिंदी फिल्मों पर से तो बैन हटा दिया है लेकिन यह अभी भी आदिपुरुष पर जारी है। गौरतलब है कि फिल्म में एक डायलॉग है, जिसमें सीता को भारत की बेटी कहा गया है। इसे लेकर नेपाल में विवाद हो गया है। कई सिनेमा हॉल ने काठमांडू में आदिपुरुष के अलावा अन्य हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। इनमें हिंदी फिल्म जरा हटके जरा बचके दिखाई जा रही है। इसमें सारा अली खान और विक्की कौशल की अहम भूमिका है। नेपाल मोशन पिक्चर एसोसिएशन ने एक वक्तव्य जारी कर कहा था,
"आदिपुरुष को छोड़कर शुक्रवार से सभी नेपाली और विदेशी फिल्में दिखाई जाएंगी।"
नेपाल ने आदिपुरुष और अन्य हिंदी फिल्मों पर बैन क्यों लगाया था?
इसके पहले, काठमांडू के मेयर बालेंद्र शाह ने बताया था कि आदिपुरुष के एक डायलॉग, जिसमें सीता को भारत की बेटी बताया गया है, के चलते आदिपुरुष और अन्य हिंदी फिल्मों पर बैन लगाया गया है। गौरतलब है कि सीता को जानकी कहा जाता है और हिंदू धर्म को मानने वालों का यह विश्वास है कि जानकी का जन्म दक्षिण-पूर्वी नेपाल के जनकपुर में हुआ है।
नेपाल की कोर्ट ने फिल्मों की स्क्रीनिंग पर क्या आदेश दिया था?
गुरुवार को पटन हाई कोर्ट के जज धीर बहादुर चांद ने एक आर्डर जारी कर फिल्मों की स्क्रीनिंग पर लगी रोक हटाने का आदेश दिया था। इसके अलावा, उन्होंने यह शर्त लगा दी थी कि इन फिल्मों को नेपाल के सेंसर बोर्ड की अनुमति मिली होनी चाहिए।
आदिपुरुष को लेकर भारत में क्या विवाद हुआ है?
आदिपुरुष को लेकर भारत में भी काफी विवाद हुआ है। फिल्म के डायलॉग बदले गए हैं। वहीं, फिल्म का कलेक्शन औंधे मुंह गिर गया है। इसका पूरा ठीकरा फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला और निर्देशक ओम राउत पर फूटा है। इन दोनों को पुलिस सुरक्षा भी दी गई है। दरअसल कई फैंस का मानना है कि क्रिएटिव लिबर्टी के नाम पर तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है जो कि कई लोगों की भावनाएं आहत करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।