Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ban On Bell Bottom: इन तीन खाड़ी देशों में रिलीज नहीं होगी अक्षय कुमार की 'बेल बॉटम', ये है वजह

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 22 Aug 2021 07:51 AM (IST)

    अक्षय कुमार की बेल बॉटम वह फिल्म है जो कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हुई।फिल्म भारत के अलावा कई देशों में भी रिलीज हो चुकी है लेकिन सऊदी अरब कुवैत और कतर ने फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    Hero Image
    Image Source: Bell Bottom Poster On Social Media

    नई दिल्ली, जेएनएन। अक्षय कुमार स्टारर बेल बॉटम 19 अगस्त को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। देश में जहां बेलबॉटम को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सऊदी अरब, कुवैत और कतर सहित तीन खाड़ी देशों से जासूसी थ्रिलर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि, अरब देशों के फिल्म प्रमाणन अधिकारियों ने कथित तौर पर प्रतिबंध के कारण के रूप में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का हवाला दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खाड़ी देशों में बैन बेल बॉटम

    अक्षय कुमार की बेल बॉटम वह फिल्म है, जो कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच भारत के सिनेमाघरों में रिलीज हुई।फिल्म भारत के अलावा कई देशों में भी रिलीज हो चुकी है, लेकिन सऊदी अरब, कुवैत और कतर ने फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। बताया जा रहा है कि इन देशों के सेंसर बोर्ड ने फिल्म के एक सीन को लेकर आपत्ति जताई है। जिसके चलते फिल्म वहां रिलीज नहीं हो पाई है।

    क्या है वजह

    बॉलीवुड हंगामा के एक सूत्र ने खुलासा किया, 'बेल बॉटम के सेकेंड हाफ में अपहर्ताओं को विमान को लाहौर से दुबई ले जाते हुए दिखाया गया है। 1984 में हुई वास्तविक घटना के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात के रक्षा मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने व्यक्तिगत रूप से स्थिति को संभाला था और यह संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने अपहर्ताओं को पकड़ा था। इसलिए इस बात की प्रबल संभावना है कि मध्य पूर्वी देशों में सेंसर बोर्ड ने इस पर आपत्ति की होगी और इसलिए इस पर प्रतिबंध लगा दिया होगा।'

    कैसा है बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    फिल्म की रिलीज के बाद अनुमान था कि ओपनिंग डे पर यह तीन करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पहले दिन 2.50 करोड़ का कलेक्शन रहा। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने करीब 2.40 करोड़ कमाए। इस तरह दो दिन में ‘बेल बॉटम’ ने करीब पांच करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि बेल बॉटम में अक्षय कुमार के साथ ही लारा दत्ता, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और आदिल हुसैन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।