'उन्होंने दूरी बनाए रखने को कहा था', अविका गौर ने को-स्टार मनीष रायसिंघन संग डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
Avika Gor And Manish Raisinghan अविका गौर (Avika Gor) अब जल्द विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1920 Horrors of the Heart’ में नजर आने वाली है। एक इंटरव्यू में अपने को-स्टार मनीष रायसिंघन (Manish Raisinghan) संग डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Avika Gor And Manish Raisinghan: टीवी शो ‘बालिका वधू’ में आनंदी के किरदार से घर-घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) अब जल्द विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1920: Horrors of the Heart’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म को महेश भट्ट ने लिखा है विक्रम भट्ट इसके प्रोड्यूसर हैं और उनकी बेटी कृष्णा भट्ट ने इसका निर्देशन किया है।
अविका ने मनीष संग डेटिंग रूमर्स पर तोड़ी चुप्पी
इन दिनों अविका ने एक इंटरव्यू में अपने को-स्टार मनीष रायसिंघन (Manish Raisinghan) संग डेटिंग की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। शो में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री काफी शानदार थी, जिसके चलते मीडिया में उनकी डेटिंग की अफवाह उड़ने लगी। एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कन्नन के पॉडकास्ट में कहा, “पहली बार, जब अफवाहें सामने आईं, तो यह थोड़ा अजीब था और लिखा था कि हम हमेशा साथ रहते हैं, जो सच था! हम हर वक्त साथ रहते थे। हम स्क्रिप्ट लिखते, शॉर्ट फिल्म शूट करते और खूब मस्ती करते थे।''
अविका ने आगे कहा, ''हमारे परिवारों ने परवाह नहीं की, लेकिन मनीष बड़ा होने के नाते जिम्मेदार होने की बात सोचते थे। उन्होंने मुझे कुछ दूरी बनाए रखने के लिए कहा। दो दिन, जानबूझकर, हम सीन को करने के अलावा एक साथ बिल्कुल भी नहीं घूमे, लेकिन लोग फिर से बात करने लगे। तो हम ऐसे थे कि अगर लोग अभी भी हमारे बारे में बात कर रहे हैं, तो मस्ती कर ही लेते हैं।”
अब किसे डेट कर रही है अविका
बता दें, अविका इन दिनों 'रोडीज' फेम मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही है। एक्ट्रेस ने नवंबर 2020 में इसका खुलासा किया था। कुछ दिनों पहले, अविका गौर ने अपनी वेडिंग प्लानिंग पर खुलकर बात की थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि, ''मैं अभी शादी के लिए छोटी हूं।'' इसके बाद अविका ने कहा था, ''हां, मैं शादी के लिए छोटी हूं, लेकिन मिलिंद अभी शादी करना चाहते हैं या फिर वह मुझसे कहते हैं कि चलो कल शादी करते हैं, तो मैं तैयार हूं।''
इन शोज में नजर आ चुकी है एक्ट्रेस
बात करें अविका गौर के टेलीविजन करियर की तो वह 'बालिका वधू', 'राजकुमार आर्यन', 'लाडो', 'झलक दिखला जा' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।