Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Milind Chandwani, जिनकी बींदणी बनने को तैयार हैं 'बालिका वधू' फेम Avika Gor

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 06:28 PM (IST)

    कलर्स के शो बालिका वधू से आनंदी का किरदार निभाकर एक्ट्रेस अविका गौर ने घर घर पहचान बनाई। एक्ट्रेस अब अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं। 27 साल की उम्र में उन्होंने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से सगाई कर ली है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं। आइए जानते हैं कौन हैं उनके होने वाले पति?

    Hero Image
    अविका गौर के साथ उनके मंगेतर मिलिंद (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। टीवी सीरियल बालिका वधू से आनंदी के नाम से पेमस हुईं एक्ट्रेस अविका गौर अब बड़ी हो गई हैं। एक्ट्रेस ने 27 साल की उम्र में सगाई कर ली है। कई सालों की डेटिंग के बाद अविका ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग सगाई कर ली है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच साल से कर रहे थे डेट

    अविका ने नवंबर साल 2020 में अपना रिश्ता ऑफिशियल किया था। दोनों लगभग पांच साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। लाइट पिंक कलर की साड़ी में अविका काफी ज्यादा सुंदर लग रही थीं। वहीं मिलिंद भी उनकी मैचिंग के कुर्ते पैजामें में नजर आए।

    यह भी पढ़ें: Avika Gor Engagement: बालिका वधू की 'आनंदी' ने गुपचुप रचाई सगाई , मंगेतर संग वायरल हुई अविका की फोटोज

    अविका ने तस्वीर पर लिखा प्यारा सा कैप्शन

    फोटोज शेयर करते हुए अविका ने लिखा,"उसने पूछा, मैंने स्माइल की...मैं रोई और चिल्लाई, क्योंकि मैंने अपनी जिंदगी का सबसे आसान 'यस' बोला। मैं बहुत ही फिल्मी हूं इसलिए मैंने बैकग्राउंड स्कोर, स्लो-मो सपने, मस्कारा लगाना और सब कुछ किया और वह लॉजिकल, शांत और अगर जरूरत पड़ी तो फर्स्ट एड किड साथ रखने वाला है। मैंने ड्रामा मेनिफेस्ट किया और उसने उन्हें मैनेज किया और कहीं न कहीं हम एक-दूसरे के साथ फिट हो गए"।

    View this post on Instagram

    A post shared by Avika Gor (@avikagor)

    कौन हैं अविका के मंगेतर मिलिंद चंदवानी ?

    मिलिंद चंदवानी एक सोशल एक्टिविस्ट और इंटरप्रेन्योर हैं। वे एनजीओ कैंप डायरीज के संस्थापक हैं, जो रचनात्मक और कौशल-आधारित एक्सपोजर प्रदान करके वंचित बच्चों को सशक्त बनाता है। मिलिंद ने IIM अहमदाबाद से MBA किया है और उन्होंने अपना करियर इंफोसिस में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में शुरू किया था। वे 2019 में MTV रोडीज रियल हीरोज में एक कंटेस्टेंट के रूप में आए थे और यहीं से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली। इसके अलावा उन्होंने एक सहायक स्कूल प्रिंसिपल के रूप में भी काम किया है।

    वहीं अविका गौर को बालिका वधू में आनंदी के रूप में पहचान मिली। इसके बाद वह ससुराल सिमर का जैसे शो में दिखाई दीं, जहां उन्होंने रोली की मुख्य भूमिका निभाई। खबर है कि कपल ने जल्दबाजी में ये सगाई कलर्स के नए सीरियल पति, पत्नी और पंगा के लिए की है। दोनों जल्द ही शो पर जोड़ी की तरह नजर आएंगे। 

    यह भी पढ़ें: बालिका वधू फेम Avika Gor सात साल बाद टीवी पर करेंगी वापसी, एकता कपूर के इस हिट सीरियल में आएंगी नजर?