Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली कटप्पा' सत्यराज को अस्पताल से मिली छुट्टी, बेटे ने पोस्ट शेयर कर कहा- ‘पूरी तरह ठीक हैं अप्पा’

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Tue, 11 Jan 2022 04:45 PM (IST)

    बाहुबली फिल्म में कटप्पा का किरदार निभाने वाले अभिनेता सत्यराज का हाल ही कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था जिसके बाद उन्हें चेन्नई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी सेहत में सुधार होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

    Hero Image
    Bahubali Katappa Satyaraj discharged from hospital, son shared post and said- 'Appa is completely fine'.

    नई दिल्ली, जेएनएन। बाहुबली फिल्म में कटप्पा का किरदार निभाने वाले अभिनेता सत्यराज का हाल ही कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद उन्हें चेन्नई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी सेहत में सुधार होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार अभिनेता के बेटे सिबी सत्यराज ने मंगलवार को कहा कि अनुभवी अभिनेता सत्यराज की सेहत में सुधार होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। साथ ही सिबी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर बताया कि दिग्गज अभिनेता और उनके पिता अब पूरी तरह से ठीक हैं।

    पूरी तरह ठीक है अप्पा

    उन्होंने ट्विटर पर लिखा, दोस्तों अप्पा को मंगलवार रात को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो घर वापस आ गए हैं। वो पूरी तरह से ठीक है और कुछ दिनों के आराम के बाद फिर से काम पर लौटे आएंगे। आपके प्यारऔर समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद।

    साउथ इंडस्ट्री के ये सेलेब्स भी हुए पॉजिटिव

    बता दें कि कटप्पा यानी सत्यराज के अलावा फिल्म निर्माता प्रियदर्शन, विजय राज, महेशा बाबू, मांचूलक्ष्मी तमन, मांचू मनोज, और विश्व सेन जैसे साउथ फिल्म इडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स को बीते दिनों कोरोना संक्रमित पाया गया था। सत्यराज एक्टिंग करियर आपको बता दें कि सत्यराज ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत साल 1978 सत्तम एन कईइल से की थी। लेकिन बौतर एक्टर उन्होंने साल 1985 में आई फिल्म सावी में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने वेधम पुधिथु, थाई नाडु, नादिगन, पेरियर और ओनबधु जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन उन्हें देश दुनिया में पहना साल 2015 में आई फिल्म बाहुबली से मिली। इस फिल्म में उन्होंने अभिनेता प्रभास के साथ अहम किरदार निभाया है।

    ये बॉलीवुड सेलेब्स भी चुके हैं पॉजिटिव

    बीते दिनों दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़़ा, जॉन अब्राहम, प्रिया रुंचल, करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, महीप कपूर, सीमा खान, अर्जुन कपूर, रिया कपूर, करण बुलानी, अंशुला कपूर, नोरा फतेही, एकता कपूर, खुशी कपूर, जान्हवी कपूर समेत कई सेलेब्स कोरोना संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद उन्होंने खुद को डॉक्टर के दिशा निर्देश अनुसार खुद को आइसोलेट कर लिया था।