Rana Daggubati Wedding: इस दिन गर्लफ्रेंड मीहिका बजाज के साथ सात फेरे लेंगे राणा दग्गुबाती, बताई शादी की डेट
फिल्म बाहुबली में भल्लालदेव का रोल निभाने वाले एक्टर राणा दग्गुबती ने हाल ही में अपनी शादी को लेकर नया खुलासा किया है। राणा ने अपनी शादी की डेट की तार ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएन। 'बाहुबली' फेम एक्टर राणा दग्गुबाती पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। राणा दग्गुबाती ने हाल ही में लॉकडाउन के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज के साथ सगाई की थी। इस सगाई समारोह में उनके परिवार वाले और कुछ खास दोस्त शामिल हुए थे। इस दौरान की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं। तस्वीरों में दोनों के चेहरे पर एक होने की खुशी को साफ महसूस किया जा सकता था। वहीं अब राणा ने अपनी शादी की डेट की तारीख का खुलासा किया है।
View this post on Instagram
फिल्म 'बाहुबली' में भल्लालदेव का रोल निभाने वाले एक्टर राणा दग्गुबती ने हाल ही में इंडिया टुडे से बातचीतमें अपनी शादी को लेकर नया खुलासा किया है। उन्होंने शादी की तारीख के बारें में बताते हुए कहा, 'सगाई के बाद वह और उनकी मंगेतर मिहिका 8 अगस्त को शादी करने जा रहे रहे हैं। साथ ही वह अपनी सेरेमनी को काफी पर्सनल रखेंगे। क्योंकि ये उनके जीवन का सबसे अच्छा समय होगा।'
View this post on Instagram
इसी बातचीत में राणा ने आगे कहा, 'वह अपनी मंगेतर मिहिका से बहुत प्यार करते हैं और उन दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी है। मिहिका उनके घर से सिर्फ 3 किलोमीटर की दूरी पर अपने परिवार के साथ रहती हैं। लॉकडाउन में जब उन दोनों ने सगाई का फैसला किया तो दोनों के परिवार को परेशानियों का ज्यादा सामना नहीं करना पड़ा।'
आपको बता दें कि राणा दग्गुबाती ने इसी बातचीत में आगे कहा, 'फिल्म चाहे बॉलीवुड की हो या फिर कोई और इंडस्ट्री। वहीं भाषा चाहे हिंदी हो, तेलुगू या कोई और भाषा हो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। जरूरी होता है कंटेट। वह कंटेट पर ध्यान देते हैं। वहीं उनकी पहली फिल्म 'लीडर' जोकि एक पोलिटिकल थ्रिलर थी और दूसरी फिल्म 'दम मारो दम' थी जोकि गोवा में ड्रग्स बेचने वालों पर बेस्ट थी। यह दोनों ही फिल्में अलग-अलग भाषा की थी। उन्हें सिर्फ कहानी से मतलब होता है।'
Photo Credit- Miheeka Bajaj Instagram

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।