साजिद खान की 'हिम्मतवाला' और 'हमशकल्स' के फ्लॉप होने पर बोली तमन्ना भाटिया, कही ये बात
Tamannaah on Himmatwala and Humshakals failure हिम्मतवाला और हमशकल्स न केवल आलोचकों को पसंद नहीं आई थी बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी बुरी तरह फ्लॉप हुई थीl ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने कहा कि 'हिम्मतवाला' और 'हमशकल्स' की असफलता उनके लिए चुनौती के समान थीl इसके पीछे कारण यह है कि वह लगातार काम कर रही थी और फ्लॉप हुई इन फिल्मों की बात पचा पाना उनके लिए मुश्किल था। तमन्ना भाटिया दक्षिण में सबसे अधिक डिमांड वाली एक्ट्रेस में से एक हैं लेकिन उन्हें बॉलीवुड में बहुत कम सफलता मिली है।
उन्होंने 'हिम्मतवाला' और 'हमशकल्स' की असफलता के बारे में बात की हैंl जो न केवल आलोचकों को पसंद नहीं आई थी, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी फ्लॉप हुई थीl उनके लिए यह एक मुश्किल समय था।
View this post on Instagram
बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में तमन्ना ने कहा, 'आप जानते हैं यह मेरे जीवन का एक बहुत ही कठिन समय था क्योंकि मुझे नहीं पता था कि क्या चल रहा था और लोग कैसी प्रतिक्रिया दे रहे थे। यह मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था, लेकिन मैं अपने काम में इतनी व्यस्त थी कि मुझे रिएक्ट करने और सोचने का समय भी नहीं मिलाl ये फिल्म चल नहीं रही या ये इतनी बुरी तरह से फ्लॉप हुईl मुझे यह समझने का भी समय नहीं मिला कि क्या हो रहा था, क्योंकि मैं एक के बाद एक फिल्मों पर काम कर रही थीं और मैं एक समय में 4-5 फिल्में कर रही थीं।'
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, 'एक तरह से यह मेरे लिए अच्छा था क्योंकि मुझे एहसास नहीं था कि यह कितना बुरा था क्योंकि मैं उस प्रक्रिया से नहीं गुज़री लेकिन फिर मैं सोचती हूं कि मुझे लगता है कि शायद अगर मैं थोड़ी स्लो हो जाती, तो मैं बेहतर निर्णय ले पाती।' तमन्ना ने स्वीकार किया कि वह एक 'वर्कहॉलिक' है और उन्होंने कहा कि उन्हें शायद स्थोलो होने की जरूरत हैं। इस बारे में बताते हुए तमन्ना कहती है, 'मुझे काम करना बहुत पसंद हैl इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि मुझे अपनी स्पीड को स्लो करने की आवश्यकता हैं। अन्यथा मेरी गाडी चलती रहेगी क्योंकि मुझे सेट पर रहना बहुत पसंद है।'
View this post on Instagram
तमन्ना ने 15 साल की उम्र में 'चांद सा रोशन चेहरा' के साथ बड़े पर्दे पर शुरुआत की। उन्होंने कई तमिल और तेलुगु की हिट फिल्मों में काम किया हैl इसमें हैप्पी डेज, कांडेन कधलाई, सिरुथाई और बाहुबली फ्रेंचाइजी शामिल हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।