Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamannaah Bhatia ने मुंबई में ख़रीदा इस ‘बाहुबली’ दाम पर घर, चारों ओर से दिखता है समुद्र

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Mon, 24 Jun 2019 06:00 PM (IST)

    Tamannaah Bhatia का यह अपार्टमेंट वर्सोवा इलाके में हैl इसके अलावा यह बहुत ही भव्य हैंl ऐसा घर सपनों की नगरी मुंबई में खरीदना आसान नहीं हैl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Tamannaah Bhatia ने मुंबई में ख़रीदा इस ‘बाहुबली’ दाम पर घर, चारों ओर से दिखता है समुद्र

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री Tamannaah Bhatia ने मुंबई में एक फ़्लैट वर्सोवा इलाके में खरीदा हैl इसकी विशेषता यह है कि यह चारों ओर से समुद्र से घिरा हुआ हैंl इसके अलावा इस घर को खरीदने के लिए Tamannaah ने मार्केट रेट से डबल पैसे दिए हैl Tamannaah Bhatia फिल्म ‘बाहुबली’ में नजर आ चुकी हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    "She's a mess of gorgeous chaos and you could see it in her eyes." ~ Unknown

    A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks) on

    यह अपार्टमेंट वर्सोवा इलाके में हैl इसके अलावा यह बहुत ही भव्य हैंl ऐसा घर सपनों की नगरी मुंबई में खरीदना आसान नहीं हैं लेकिन इस घर के लिए Tamannaah Bhatia ने मार्केट रेट से दोगुनी दाम देकर ख़रीदा हैl कहा जा रहा है कि Tamannaah Bhatia ने जिस इलाके में घर ख़रीदा है वहां से 500 मीटर की दूरी पर 30000 से 40000 पर स्क्वायर फूट का भाव हैंl जबकि तमन्ना भाटिया ने इसी इलाके में घर के लिए 80,778 स्क्वायर फूट के भाव से घर ख़रीदा हैंl यह भी कहा जा रहा है कि इस घर के लिए तमन्ना भाटिया ने 16.60 करोड़ रुपए चुकाए हैंl इसके अलावा उन्होंने 99.60 लाख की स्टैम्प ड्यूटी भी भरी हैl

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के किंग खान Shah Rukh Khan हुए बेरोजगार, माना नहीं कर रहे कोई काम

    तमन्ना भाटिया इस घर के इंटीरियर के लिए 2 करोड़ रुपए खर्च करने की भी बात कही जा रही हैl यह फ्लैट वर्सोवा जुहू लिंक रोड पर स्थित है और इसके चारों ओर से समुद्र हैl तमन्ना का घर Bayview नामक बिल्डिंग के 14 फ्लोर पर हैl जबकि यह 22 मंजिला इमारत हैंl

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप