Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली 2' प्रोड्यूसर ने एयरलाइन स्टाफ़ पर लगाया Racism का आरोप

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 26 Apr 2017 04:48 PM (IST)

    शोबु ने सुबह क़रीब साढ़े पांच बजे ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वो अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन की फ्लाइट संख्या ईके 526 से हैदराबाद जा रहे थे।

    'बाहुबली 2' प्रोड्यूसर ने एयरलाइन स्टाफ़ पर लगाया Racism का आरोप

    मुंबई। बाहुबली 2 के प्रोड्यूसर शोबु यरलागड्डा ने एक इंटरनेशनल एयरलाइन के स्टाफ़ पर रेसिस्ट कमेंट करने का आरोप लगाया है। एयरलाइन ने शोबु से घटनी की विस्तृत जानकारी मांगी है।

    शोबु ने सुबह क़रीब साढ़े पांच बजे ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वो अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन की फ्लाइट संख्या ईके 526 से हैदराबाद जा रहे थे। गेट नंबर बी 4 पर जो स्टाफ़ मौजूद था वो काफी अभद्र था और टीम को बिना बात परेशान किया था। ख़राब नज़रिया और सर्विस। शोबु ने आगे लिखा कि एयरलाइन का एक स्टाफ नस्लवादी बातें कर रहा था। मैं हमेशा एयरलाइन से उड़ता हूं। पहली बार ऐसा वाकया पेश आया है। शोबु के ट्वीट के बाद एयरलाइन ने माफ़ी मांगते हुए बुकिंग डिटेल्स मांगीं, ताकि जांच कर सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: बाहुबली 2 के साथ देख सकेंगे प्रभास की अगली फ़िल्म साहो की झलक

    बाहुबली 2, 28 को रिलीज़ हो रही है। इसी सिलसिले में फ़िल्म की टीम अलग-अलग शहरों के दौरे पर है।