Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली 2' के लिए आज का दिन क्यों है ख़ास, नया पोस्टर हुआ रिलीज़

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Tue, 18 Apr 2017 12:21 PM (IST)

    बाहुबली 2 का लगभग चार साल का सफ़र मंज़िल पर पहुंच रहा है। राजामौली ने अपने जज़्बात को ट्वीटर के ज़रिए फैंस के साथ साझा किया है।

    'बाहुबली 2' के लिए आज का दिन क्यों है ख़ास, नया पोस्टर हुआ रिलीज़

    मुंबई। 'बाहुबली- द कंक्लूज़न' की रिलीज़ में बस 10 दिन बाक़ी हैं और डायरेक्टर एसएस राजामौली भी अब चैन की सांस लेने वाले हैं। चैन की सांस के साथ राजामौली आज जज़्बात के इंद्रधनुष को बनते हुए देख रहे हैं। वो ख़ुश हैं, आनंदित हैं और दुखी भी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज (मंगलवार) को बाहुबली 2 का लगभग चार साल का सफ़र मंज़िल पर पहुंच रहा है। राजामौली ने अपने जज़्बात को ट्वीटर के ज़रिए फैंस के साथ साझा किया है। उन्होंने लिखा है- ''काम का आख़िरी दिन। क्या सफ़र रहा। क्या अनुभव रहा। मैं आनंद से मुस्कुरा रहा हूं और दर्द से तड़प भी रहा हूं।'' राजामौली के इन मिले-जुले जज़्बात को समझना मुश्किल नहीं है। बाहुबली एक ऐसा सफ़र रहा है, जो अपने आप में किसी मिसाल से कम नहीं। 

    ये भी पढ़ें: सलमान के साथ हनुमान दा दमदार में जावदे निभा रहे हैं ये रोल, देखें ट्रेलर

    राजामौली ने बाहुबली को जिस ढंग से गढ़ा और पेश किया है, उसने हर किरदार को यादगार बना दिया है। दक्षिण भारत के स्टार प्रभास को बाहुबली के तौर पर बच्चा-बच्चा पहचानने लगा है। प्रभास भी फ़िल्म की रिलीज़ नज़दीक़ आने से उत्साहित हैं और उन्होंने नया पोस्टर साझा किया है। इस पोस्टर में प्रभास योद्धा के रूप में यलगार करते दिख रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: बाहुबली 2 के बाद दक्षिण में रखी जा रही है इस महा-बली फ़िल्म की बुनियाद

    वहीं भल्लाल देव यानि राणा डग्गूबाती ने भी बाहुबली की शूटिंग की यादों को फैंस के साथ साझा किया है। 

     

    Blessed to be in the esteemed company of these fine men!! #BaahubaliTheConclusion #JoyofWorkingincinema

    A post shared by Rana Daggubati (@ranadaggubati) on