'बाहुबली 2' के लिए आज का दिन क्यों है ख़ास, नया पोस्टर हुआ रिलीज़
बाहुबली 2 का लगभग चार साल का सफ़र मंज़िल पर पहुंच रहा है। राजामौली ने अपने जज़्बात को ट्वीटर के ज़रिए फैंस के साथ साझा किया है।
मुंबई। 'बाहुबली- द कंक्लूज़न' की रिलीज़ में बस 10 दिन बाक़ी हैं और डायरेक्टर एसएस राजामौली भी अब चैन की सांस लेने वाले हैं। चैन की सांस के साथ राजामौली आज जज़्बात के इंद्रधनुष को बनते हुए देख रहे हैं। वो ख़ुश हैं, आनंदित हैं और दुखी भी।
आज (मंगलवार) को बाहुबली 2 का लगभग चार साल का सफ़र मंज़िल पर पहुंच रहा है। राजामौली ने अपने जज़्बात को ट्वीटर के ज़रिए फैंस के साथ साझा किया है। उन्होंने लिखा है- ''काम का आख़िरी दिन। क्या सफ़र रहा। क्या अनुभव रहा। मैं आनंद से मुस्कुरा रहा हूं और दर्द से तड़प भी रहा हूं।'' राजामौली के इन मिले-जुले जज़्बात को समझना मुश्किल नहीं है। बाहुबली एक ऐसा सफ़र रहा है, जो अपने आप में किसी मिसाल से कम नहीं।
ये भी पढ़ें: सलमान के साथ हनुमान दा दमदार में जावदे निभा रहे हैं ये रोल, देखें ट्रेलर
Last working day......hope fully..🙂
— rajamouli ss (@ssrajamouli) April 18, 2017
What a journey..what an experience..
I am both smiling with joy and wincing with pain..
राजामौली ने बाहुबली को जिस ढंग से गढ़ा और पेश किया है, उसने हर किरदार को यादगार बना दिया है। दक्षिण भारत के स्टार प्रभास को बाहुबली के तौर पर बच्चा-बच्चा पहचानने लगा है। प्रभास भी फ़िल्म की रिलीज़ नज़दीक़ आने से उत्साहित हैं और उन्होंने नया पोस्टर साझा किया है। इस पोस्टर में प्रभास योद्धा के रूप में यलगार करते दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बाहुबली 2 के बाद दक्षिण में रखी जा रही है इस महा-बली फ़िल्म की बुनियाद
#Baahubali2
— Prabhas Rayudu (@prabhas_rayudu) April 17, 2017
New poster pic.twitter.com/4k8eszDrHG
वहीं भल्लाल देव यानि राणा डग्गूबाती ने भी बाहुबली की शूटिंग की यादों को फैंस के साथ साझा किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।